नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पत्नी और बच्चों को आधी रात को निकाला बंगले से बाहर, फूट-फूटकर रोई बेटी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनका परिवार इस वक़्त खबरों में बना हुआ है बता दे की नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया दोनों के बिच में कुछ भी सही नहीं चल रहा है आलिया लगतार नवाजुद्दीन के घरवालों पर एक के बाद में एक अरूप लगा रही है बता दे की हाल ही में आलिया ने एक्टर के भाई शमास पर बह आरोप लगाया है दरसल नवाजुद्दीन अपनी बीमार मां से मिलने मुंबई के वर्सोवा स्थित अपने बंगले पर गए हुआ थे तब उनकी बीवी आलिया के साथ में उनके भाई ने छेड़खानी की थी ऐसा आलिया का कहना है आइये जानते है की क्या हुआ था।

आलिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर किया है और यह बताया है की नवाजुद्दीन ने रात को 11.30 बजे उन लोगों को बंगले के अंदर नहीं आने दिया इस वीडियो के जरिये उन्होंने यह भी कहा की “यह नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सच्चाई है जिसने अपने मासूम बच्चों को भी नहीं बख्शा.. जब 40 दिनों तक घर में रहने के बाद मैं वर्सोवा पुलिस स्टेशन में पदाधिकारियों से मिलने गई क्योंकि मुझे बुलाया गया था… लेकिन जब मैं वापस गई तो नवाजुद्दीन ने मुझे और मेरे बच्चों को अंदर नहीं आने दिये और कई गार्डों लगा दिए। मुझे और मेरे बच्चों को इस आदमी ने बेरहमी से सड़क पर छोड़ दिया था..”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aaliya Siddiqui (@aaliyanawazuddin)

उन्होंने आगे कहा ”मेरी बेटी को विश्वास नहीं हो रहा था कि उसका अपना पिता उसके साथ ऐसा कर सकता है और वो सड़क पर रो रही थी.. शुक्र है कि मेरे एक रिश्तेदार ने हमें अपने एक कमरे के घर में रख लिया… यह छोटी मानसिकता है, मुझे और मेरे बच्चों को घर से बाहर फेंकने वाले इस शख्स की हकीकत आप देख सकते हैं। चिंता न करें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी आप मुझे हमारे बच्चों को नहीं तोड़ सकते..मैं उस देश की नागरिक हूं जहां न्याय होता है और मुझे यह जल्द ही मिलेगा।”बता दे की दोनों पहले ही तलाक लेने वाले थे लेकिन बच्चों की वजह से उन्होंने समझौता किया था अगर अब देखना यह है की आगे क्या होता है।