बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान वैसे गतो अक्सर ही सुर्खियों में बने हुआ रहते है मगर इस वक़्त वो अपनी फिल्म पठान की वजह इ विवादों में घिरे हुआ है दरसल उस फिल्म का गाना बेशरम रंग जो की अभी कुछ वक़्त ही पहले ही रिलीज हुआ था जिसमे एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बिकनी पहनी हुई थी जिसकी वजह से उनको काफी ट्रोल किया जा रहा है जहां देश के तमाम दर्शक फिल्म का विरोध कर रहे थे वहीं देश के कुछ लोग और स्टार फिल्म के और गाने के सपोर्ट भी कर रहे है।
आपको बता दे की नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्न पाठक शाह भी पठान फिल्म और गाने के सपोर्ट किया है उन्होंने इस गाने के बारें में कुछ कहा है पाठक शाह ने फिल्म पठान के गाने पर अपनी राय रखते हुए बताया की इस देश की बड़ी विडंबना है कि लोगों के पास अपनी थाली में खाना नहीं है लेकिन किसी और के पहने हुए कपड़े पर ये लोग गुस्सा करते हैं। रत्ना पाठक शाह ने साथ ही साथ ये भी बताया कि आजकल कला की स्वंत्रता खत्म होती जा रही है। उन्होंने बताया कि कला और शिल्प को एक निश्चित स्वंत्रता की आवश्यकता होती है लेकिन आज वो स्वंत्रता पूरी तरह से खत्म होती जा रही है।
रत्ना पाठक शाह ने आगे खा जो आजकल बॉयकॉट चल रहा है ये ज्यादा दिन तक टिकने वाला नहीं है। उन्होंने कहा आज लोग भारत के लोग घृणा और नफरत से भरे हुए हैं। जब उनके पठान फिल्म के गाने को लेकर चल रहे विवाद पर प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आज हम मूर्खतापूर्ण समाज में जी रहे हैं। मैं इस समय को और ऐसी बातों को ज्यादा महत्व देना नहीं चाहूंगी रत्ना पाठक शाह के हालिया बयान से तो यही लग रहा है की पूरे भारत में भुखमरी जैसे हालात हैं। भारत के लोग खाने को तरस रहे हैं। जब रत्ना पाठक शाह कला की स्वतंत्रता की बात करती है।