मुगलों के इतिहास पर बोले नसीरुद्दीन शाह-अकबर ने कभी नया धर्म शुरू करने की कोशिश नहीं की

बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह जो की इन दिनों मुगलों के इतिहास को लेकर कई बयान दे रहे है दरअसल, नसीरुद्दीन अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘ताज डिवाइडेड बाय ब्लड’ में किंग अकबर का किरदार निभा रहे हैं.जिसकी वजह से वो ऐसा कर रहे है नसीरुद्दीन ने हां ही में अपने एक बयान में यह बात कही है की लोगो ने मुगलों को लेकर गलत बातें फैलाई गई हैं। अकबर के शासन को भी गलत तरीके से पेश किया गया हैआइये जानते है की उन्होंने क्या कहा था

शाह ने कहा ”अकबर की जो तस्वीरें खींची गई वह हमेशा एक परोपकारी, दयालु, व्यापक विचारों वाले, प्रगतिशील शासक की थी। कहा जाता है कि वह एक नया धर्म शुरू करना चाहते थे। हम इसके बारे में इतिहास की किताबों में पढ़ते हैं, जो बिल्कुल बकवास है मैंने आधिकारिक इतिहासकारों से इसकी जांच की है और अकबर ने कभी भी एक नया धर्म शुरू करने का प्रयास नहीं किया। यह एक ऐसा तथ्य है जो हमारे इतिहास की किताबों में दीन-ए इलाही कहलाता है,

उन्होंने आगे कहा जिसका मतलब है जिसका अर्थ है निर्माता की एकता आप एक पत्थर की पूजा कर सकते हैं, आप एक सूली की पूजा कर सकते हैं, आप काबा को अपना सिर झुका सकते हैं, आप उगते सूरज की पूजा कर सकते हैं और जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन आप एक ही चीज की पूजा कर रहे हैं। ऐसा उनका विश्वास था। मुझे यही पता चला है।”