बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे नरगिस फाखरी साइकलिंग करती हुई नजर आ रही है वो बहुत ही एन्जॉय कर रही होती है मगर अचानक से उनके साथ में एक हदसा होता है और वो साइकल चलती हुई बुरी तरह से गिर जाती है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज़्यदा वायरल हो रहा है नरगिस कहे उस वक़्त गिर जाती है मगर उनको उस बात से ज़्यदा फर्क भी नहीं पड़ता है यह वीडियो खुद उन्होंने शेयर की है और साथ में कुछ तस्वीरें भी शेयर की है जिसमे वह बैठकर हंसती नजर आ रही हैं और उनकी साइकल गिरी पड़ी है। वह पास में बैठी हंसती नजर आ रही है।
बाद में एक वीडियो भी हसरा करती है है जिसमे वो साइकल भगाती नजर आ रही होती है इस वीडियो को शेयर करते हुआ एक्ट्रेस सबको एक मोटिवेशनल मैसेज दिया है और साथ ही में उन्होंने कान फिल्म फेस्टिवल का एक्सपीरियंस भी शेयर किया बता दे की उन्होंने तस्वीर और वीडियो को शेयर करते हुआ एक कैप्शन लिखा है जिसमे उन्होंने लिखा ”जब आप गिरें (असफल हों) तो स्माइल और स्टाइल के साथ। लेकिन याद रखें खुद को संभालें और आगे बढ़ते रहें। हैशटैग में लिखा है रुकें नहीं कभी हार न मानें। नरगिस के वीडियो पर कई कमेंट्स हैं जिनमें लोगों ने उनकी चिंता की है। गुरु रंधावा ने लिखा है, ओएमजी आप ठीक हो? ”
View this post on Instagram
बता दे की इस साल एक्ट्रेस कान फिल्म फेस्टिवल भी शामिल होने के लिए गई हुई थी वो वह पर बहुत ही कॉन्फिडेंस में भी नजर आ रही थी उन्होंने यह बात भी सबको बताई थी की यह उनके लिए पहली बार नहीं है वो पहले भी रैम्प वॉक कर चुकी हैं लेकिन कान रेड कार्पेट पर जाते वक्त उन्हें डर लग रहा था मगर एक्ट्रेस की यह दो तस्वीरें और एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।