आज हम आपको उन मुस्लिम एक्ट्रेसेस के बारे में बताने वाले है जिन्होंने एक हिन्दू आदमी से शादी की है और उनके साथ ज़िनदगी में काफी खुश है।
फराह खान और शिरीष
बॉलीवुड की जानी मानी डायरेक्टर प्रोड्यूसर फराह खान ने शिरीष से लव मैरिज की थी इन दोनों की मुलाकात फिल्म मैं हूं ना के दौरान हुई हुई थी बता दे की फराह शिरीष से 8 साल बड़ी हैं,शादी के बाद इन दोनों के तीन बच्चे हुए थे।
जरीना वहाब और आदित्य पंचोली
जरीना और आदित्य की मुलाकात फिल्म कलंक का टिका के दौरान हुई थी दोनों के बीच दोस्ती हुई और बाद में प्यार और साल 1986 तक दोनों की शादी हो चुकी थी जरीना आदित्य से 6 साल बड़ी है उस समय दोनों की शादी के काफी सुर्खिया बटोरी थी।
राज बब्बर और नादिरा जहीर
अपने समय के शानदार एक्टर राज बब्बर और नादिरा की मुलाकात ड्रामा स्कूल में हुई थी वैसे तब नादिरा अपनी पहचान बना चुकी थी पर राज बब्बर सिर्फ एक स्टूडेंट थे।डेटिंग के महज 5 महीने बाद ही शादी कर ली।
ऋतिक रोशन और सुजैन खान
ऋतिक को किसी और से नहीं बल्कि अपनी दोस्त सुजैन खान से साल 2000 में शादी की थी शादी के बाद दोनों के दो बच्चे भी हुए थे वैसे साल 2014 तक दोनों का तलाक हो गया पर आज भी दोनों अच्छे दोस्त है।
संजय दत्त और मान्यता दत्त
मान्यता उस समय संजय के साथ थी जब उनके साथ कोई नहीं था इन दोनों की मुलाकात एक फिल्म के दौरान हुई थी और साल 2006 में दोनों की शादी हो गई थी बता दे की मान्यता का असली नाम दिलनवाज शेख है।
मुमताज और मयूर माधवानी
मुमताज अपने समय की खूबसूरत और लोकप्रिय एक्ट्रेस में से एक थी बता दे की उन्होंने मयूर माधवानी से शादी कर सबको चौंका दिया था दोनों की शादी साल 1974 में हुई थी दोनों की दो बेटियां नताशा और तान्या हैं।
नुसरत जहां और निखिल जैन
नुसरत एक बहुत ही लोकप्रिय मॉडल और एक्ट्रेस है ये ही नहीं नुसरत ने साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के टिकट पर बशीरहाट सीट से चुनाव लड़ा और जीती भी।
सोहा अली खान और कुणाल खेमू
सैफ की बहन सोहा अली खान ने साल 2015 में बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू से शादी की थी इन दोनों की मुलाकात साल 2009 में फिल्म के सेट पर हुई थी दोनों ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया और बाद में दोनों की शादी हो गई बता दे की कुणाल और सोहा की एक बेटी भी है जिसका नाम इनाया है।
अलवीरा खान और अतुल अग्निहोत्री
सलमान की बहन अलवीरा खान ने एक्टर अतुल अग्निहोत्री से साल 1996 में शादी की थी बता दे की इन दोनों के बीच प्यार सलमान खान की फिल्म जागृति के सेट पर हुआ बता दे की अतुल और अलवीरा के दो बच्चे एलिजा और अयान है।