मुंबई बारिश में 5 घंटे खड़ी रही महिला, ताकि न हो कोई दुर्घटना !

काफी समय से मुंबई में लगातार बारिश हो रही है जिस वजह से वह पर हालत बाढ़ जैसे हो चुके है सड़कें और ट्रेन की पटरियां तक नहीं दिख रहीं इस के चलते मुंबईकरों को 26 जुलाई 2005 के जलप्रलय यादें ताजा कर दीं। सोशल मीडिया पर भी इस बारिश के कई विडियोज और तस्वीरें वायरल हो रही है हाल ही में एक ऐसी ही वीडियो सामने आई है ।

इस वीडियो में महिला का है जो सड़का पर बने मैनहोल को खोलकर खड़ी है ऐसा माना जा रहा है की वो पिछले पांच घंटे से बारिश में खड़ी रही थी ताकि सारा बना निकल जाए और अब सोशल मीडिया पर लोग इस महिला की जज्बे की तारीफ कर रहे हैं।

इस वीडियो को बुधवार के दिन फेसबुक पर Bhayander Gudipadva Utsav ने शेयर किया था। जिस में ये महिला मैनहोल के पास घंटों खड़ी रहीं सूत्रों के अनुसार यह माटुंगा वेस्ट का तुलसी पाइप रोड का है पहले इस महिला ने मैनहोल खोला और फिर उसके पास 5 घंटे तक खड़ी रही।

बता दे की इस वीडियो को 7.8 हजार शेयर्स, तीन हजार से ज्यादा रिएक्शन्स और करीब 4 लाख व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो में आप देख सकते है लगातार बारिश में ये महिला मैनहोल के पास खड़ी है और वही लगातार आस पास से गुजरती गाड़ियों और बाइक चालकों को मैनहोल से दूर रखने के लिए हाथों से इशारा भी कर रही है।

रोड पूरी तरह से पानी से भरी है तो ऐसे में इस महिला ने सोचा की कि मैनहोल को खोल दे और सड़क पर भरा पानी निकल जाए बहुत ही कम लोग आज के समय में अपने आपको तकलीफ देकर दुसरो की मदद करते है वो उस बारिश में अपने आप के बारे में न सोच कर 5 घंटो तक वह पर खड़ी रही ताकि कोई दुर्घटना ना हो जाए।

source