सुशांत की मौत के बाद पहले से ही लोगो ने निशाने पर पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री थी और अब ड्रग्स के मामले में तो मामला और भी गंभीर हो चूका है और हाल ही में संसद भवन में भी सुनने को मिली जिसके बाद कई एक्टर ने इस पर अपने रिएक्शन दिए है और इनमे से एक है ‘शक्तिमान’ के नाम से लोकप्रिय हुए एक्टर मुकेश खन्ना जिन्होंने इस मामले में जया बच्चन की आलोचना की।
ये पूरा मामला तब का है जब एक्टर और भाजपा सांसद रवि किशन ने भी संसद में बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा उठाया था जिसपर एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने तीखी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कुछ लोगों की वजह से रवि किशन पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम नहीं कर सकते जया जी ने उन्हें आगे “जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद कर रहे हैं” भी कहा दिया।
इस पर एक्टर मुकेश खन्ना ने अपना रिएक्शन दिया है मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा “इस फिल्म इंडस्ट्री में सभी को काम करने का हक है। फिल्म इंडस्ट्री कई साल से चलती आ रही है और यह किसी की जागीर नहीं। रवि किशन कहते हैं कि इंडस्ट्री में ड्रग्स चलता है। कोई कहता है कि जिस थाली में खाते हो, उसी में छेद करते हो। यह बेहद खराब बयान है”
वो आगे कहते है “इस इंडस्ट्री में हर कोई कड़ी मेहनत करता है। आपने हमें खाना नहीं दिया है। आपको यह टिप्पणी करनी चाहिए थी कि रवि किशन ने सही कहा या गलत। फिल्म इंडस्ट्री में कुछ लोग हैं, जो ड्रग्स लेते हैं। यह अपराध है। इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। फिल्म इंडस्ट्री को साफ-सफाई की जरूरत है। सच हमेशा कड़वा होता है”मुकेश का कहना है की वो इतना शोर क्यों मचा रही है उन्होंने कहा की वो ये नहीं कहा रहे है की इंडस्ट्री में सभी बुरे है कुछ बुरे है तो कुछ अच्छे भी है सवाल है की कौन बुरा है और कौन अच्छा बॉलीवुड में जो गटर है उन्हें इससे फर्क पड़ता है। बतौर फिल्म इंडस्ट्री इसकी कोई भी आलोचना नहीं कर रहा है।