‘जब कलकुलेटर है तो टेबल क्यों याद करें?’ बेटे आकाश के सवाल पर ये था मुकेश अंबानी का जवाब

भारत और एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने ना सिर्फ अपने बिज़नेस बल्कि अपने परिवार पर भी उतना ही ध्यान दिया है मुकेश और नीता बताते है की उन्होंने अपने तीनो बच्चो को ऐसा कभी भो सोचने नहीं दिया की उनके पास इतना पैसा है। इसके साथ ही दोनों की अपने बच्चो की परवरिश लेकर काफी अच्छी सोच भी है आइए जानते है इसके बारे में।

कुछ ही समय पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा की बच्चों में कुछ एक्सट्रा तो होना चाहिए लेकिन पढ़ाई की कीमत पर नहीं।

मुकेश हमेशा अपने बच्चो से कहते की वह कभी टॉपर नहीं रहे पर उनके फंडामेंटल्स हमेशा क्लियर रहे।

इसके साथ ही उन्होंने एक वाकया भी शेयर किया था की एक बार उनके उनका बड़ा बेटा आकाश ने उनसे पूछा कि पापा जब कलकुलेटर है तो हम टेबल क्यों याद करते हैं।

इस सवाल के जवाब में मुकेश ने कहा की ‘बेटा हम याद इसलिए करते हैं कि सबकुछ हमारे दिमाग में ही सेट हो जाए’

इसका ऐसा असर हुआ की आकाशअपने पिता को हर रात सोने से पहले सारे टेबल्स, मल्टिप्लिकेशन औऱ डिविजन याद करके सोता था।

मुकेश और नीता कहते है की बच्चों को पढ़ाई का महत्व समझाने के लिए वह दोनों भी उनके साथ पढ़ते थे।