एशिया के सबसे अमीर आदमी और दुनिया के 5वे सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी है इस ही वजह से जान को ख़तरा होना वाजिब है और इस ही वजह से मुकेश को Z+ सिक्योरिटी मिली हुई है उनकी सिक्योरिटी के लिए BMW 760Li High Security और Mercedes S Class Guard गाड़ियां मौजूद हैं और अब उनकी लिस्ट में Mercedes S600 Guard का नाम जुड़ चूका है।
आपको बता दे की मुकेश अंबानी की Mercedes S600 Guard एक बुलेट प्रूफ़ कार है और कंपनी ने इस कस्टमाइज़ कार की डिलीवरी भी कर दी है वैसे अभी तक इस कार की कीमत के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं है पर एक्सपर्ट्स का कहना है की इसकी क़ीमत 10 करोड़ रुपये हो सकती है।
बात करे इस की खासियत के बारे में तो ये कार भारी गोलीबारी के साथ ही 15 किलोग्राम तक के TNT ब्लास्ट को भी आसानी से झेल सकती है साथ ही ये एक लग्ज़री कार भी है जिस में कई बेहतरीन फ़ीचर्स है कार को पॉलीकॉर्बोनेट कोटेड विंडो दिए गए हैं कार की बॉडी को भी मजबूत स्टील से बनाया गया है साथ ही इसके सस्पेंशन को कार में वजन के अनुसार रिट्यून किया जा सकता है।
इस कार VR 10 लेवल की सुरक्षा प्रणाली का इस्तेमाल किया गया है और ये ही वजह है की इस की कीमत 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है वैसे ऐसी कार की कीमत तय होती है उनके कस्टमाइजेशन वर्क और कस्टमर की डिमांड पर।कंपनी ने इसमें 6.0 लीटर की क्षमता का V12 बाई टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन लगाया है यानी के ये इंजन 523 BHP की दमदार पावर और 850 NM का टॉर्क जेनरेट करता है इस कार में 7 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स भी है।
ऐसा माना जा रहा है की इस समय मुकेश अंबानी अपनी हाई सिक्योरिटी वाली बुलेट प्रूफ़ कार BMW 7-Series में सफ़र कर रहे है।