भारत में राफेल के आते ही धोनी का आया रिएक्शन, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

काफी समय से इंडियन एयरफाॅर्स में राफेल को शामिल कराने की कोशिशे चल रही थी पर ये काम कुछ ही हफतो पहले पूरा हुआ है और अब राफेल भारतीय वायुसेना में शामिल हो चूका है आपको बता दे की फ्रांस से आयी राफेल की पहली खेप आधिकारिक रूप से 17 स्क्वाड्रन गोल्डन एरोज में शामिल किया गया है जो की भारतीय सेना के लिए एक बहुत ही बड़ी बात है।

इस पर इंडियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी जो खुद भी भारतीय सेना का हिस्सा है वो भी इस बात पर काफी खुश हुए है उन्होंने अपनी ख़ुशी और उत्साह अपने ट्वीटर अकाउंट पर से ट्वीट करते हुए बताई है लोगो से धोनी का सेना से लगाव किसी से भी छुपा हुआ नही है औरन उन्हें भी इस का हिस्सा बने पर काफी गर्व है।

अपने ट्वीट में धोनी लिखते है “वायुसेना के गोल्डन एरो स्क्वाड्रन में राफेल के शामिल होने पर ढेर सारी बधाई. मुझे पूरी उम्मीद है कि राफेल अब मिराज 2000 को पीछे छोड़ देगा लेकिन सुखोई अब भी मेरा पसंदीदा है. अब लड़को को डॉग फाइट के लिए एक और नया लक्ष्य मिल गया है.’ वही अपने अगले ट्वीट में धोनी कहते है ‘जंग में खुदको बहुत ही बेहतरीन साबित कर चुके 4.5 जनरेशन के लड़ाकू विमानो को अब तक के सबसे बेस्ट पायलट्स भी मिल गये है. हमारे काबिल पायलट्स के हाथो में आकर के विमान की ताकत और भी ज्यादा बढ़ जायेगी”

जब से राफेल आया है तब से धोनी काफी खुश और उत्साहित प्रतीत होते है क्रिकेट से प्यार करने वाले धोनी अपनी देश की आर्मी से भी उतना ही प्यार करते है वैसे दोनों ही सूरतों में धोनी देश की शान है अपनी अपने देश के लिए दिल से काम करते है।