13 महीने बाद हुआ बड़ा खुलासा, बाथरूम में सभी से छिपकर बुरी तरह रोए थे MS Dhoni

साल 2019 का भारत का आखिरी वर्ल्ड कप मैच शायद कोई भी इंडियन क्रिकेटर नहीं भूल सकता है और न ही वो पल जब भारत की आखरी उम्मीद धोनी रन आउट हुए थे।न्यूलैंड्स 240 बनाए थे जो की भारत जैसी टीम के लिए कोई बड़ा टारगेट नहीं है सभी को लगा की भारत इसे आसानी से हासिल कर लेगा पर शायद किस्मत में कुछ और ही लिखा था।भारत ने अपने पहले 3 विकेट सिर्फ 5 रन पर ही गिर गए थे न्यूलैंड्स के गेंदबाजो के सामने भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा, कप्तान विराट कोहली और ओपनर केएल राहुल एक-एक रन बनाकर आउट हो गए और लम्बी पारी खेलने वाले दिनेश कार्तिक भी 6 रन बनाकर चलते बने। इस समय भारत का स्कोर था 24 रन पर 4 विकेट था हर कोई परेशान था और फिर आए हार्दिक पंड्या।

उन्होंने रिषभ पंत के साथ 47 रन की साझेदारी दी पर रिषभ भी 32 रन बनाकर आउट हो गए जिसके बाद आए धोनी पर पाण्ड्य धोनी का साथ ज्यादा देर तक नहीं निभा पाए पांड्या 32 रन बनाकर आउट हो गए।अब टीम का स्कोर था 92-6 पूरा प्रेशर धोनी और रवींद्र जड़ेजा पर था।दोनों की जोड़ी ने भारत को जीत की एक उम्मीद दिखाई दोनों ने टीम को 100 के स्कोर के पार भेजा और धीरे धीरे टीम को 150 के पार पहुंचा दिया।

कुछ ही समय बाद उन्होंने बड़े शार्ट लगाना भी शुरू कर दिया और अब टीम का स्कोर 200 पार हो चूका था पर तभी जड़ेजा 59 गेंदों में 77 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।अब धोनी को भुवनेश्वर कुमार के साथ बल्लेबाजी करनी थी और बाकी के 32 रन बनाने थे पर 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी मार्टिन गप्टिल के एक सीधे थ्रो के सामने बेबस हो गए और रन आउट हो गए और इस ही के साथ भारत की वर्ल्ड कप जीतने की उमीदे भी चली गई।

जब धोनी आउट हुए थे तो उनके चेहरे पर वो दर्द और निराशा साफ साफ नजर आ रही थी पर वो रोए नहीं पर अब इस बात का पता चला है की कप्तान कूल उस दिन रोए थे बीसीसीआइ के एक सीनियर अधिकारी ने एक इंटरव्यू के दौरान ये बताया की ” जब न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में हारी थी तो धोनी ड्रेसिंग रूम के अंदर बने बाथरूम में मुंह में कपड़ा ठूंसकर रो रहे थे”

धोने के रोने की आवाज बाहर नहीं आई उस समय किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था की ये धोनी का आखिरी टूर्नामेंट है और शायद इस ही वजह से धोनी भी उस समय काफी दुखी थी साथ ही रोहित शर्मा अपने पूर्व कप्तान के लिए वो वर्ल्ड कप जीतना चाहते थे पर ऐसा नहीं हुआ वर्ल्ड कप में सिर्फ एक मैच हारने वाली टीम इंडिया ये मैच भी हार गई।