भारतीय क्रिकेटर के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी जिन्हे सभी कप्तान कूल के नाम से भी जानते है और साथ ही उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का अब तक का सबसे शानदार कपटिन भी माना जाता है धोनी इंडियन टीम के साथ साथ आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के भी एक सक्सेसफुल कपटिन है।
वैसे महेंद्र सिंह धोनी का नेट वर्थ 1000 करोड़ रुपये से अधिक है यानी के वो सचिन तेंदुलकर के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर हैं वैसे धोनी वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम में नजर नहीं आए है पर इसके बाद भी उनकी कमाई में कोई असर नहीं देखने को मिला है।
धोनी अभी भी एंडोर्समेंट से सालाना करोड़ों कमाते हैं बता दे की SEVEN उनका एक लाइफ़स्टाइल ब्रांड है जो स्पोर्ट्स वियर बनाता है. इसके अलावा ‘SportsFit Pvt’ नाम से उनकी एक कंपनी है जिसके देशभर में 200 से अधिक जिम हैं। वो “सुपरस्पोर्ट वर्ल्ड चैम्पियनशिप” में “माही रेसिंग टीम इंडिया” के मालिक है साथ ही वो आईपीएल के ‘Chennaiyin FC’ टीम के मालिक भी है वैसे धोनी ने होटल व्यवसाय में भी काफी इन्वेस्ट किया है धोनी रांची स्थित आलिशान ‘होटल माही रेसीडेंसी’ के मालिक भी हैं
अब बात करते है धोनी की 4 ख़ास चीज़ों के बारे में जो न सिर्फ़ महंगी, बल्कि उनकी पसंदीदा भी हैं धोनी को वैसे तो काफी सिंपल इंसान है पर उन्हें कुछ चीजों का भी महँगी चीजों का शॉक है।
Ranchi Farmhouse
आपको बता दे की धोनी अपने माता-पिता के साथ झारखंड की राजधानी रांची में रहते हैं जो की 7 एकड़ में फ़ैले हुई है बात करे इस की कीमत के बारे में तो इस की कीमत 40 से 50 करोड़ है इसका नाम कैलाशपति।
Confederate Hellcat X132
हम सभी जानते है की धोनी को बाइक्स काफी पसंद है वैसे तो उनकी बाइक लिस्ट काफी लंबी है पर इस लिस्ट में सबसे महंगी बाइक का नाम ‘Hellcat X132’ है जो की 60 लाख रुपये है बता दे की टॉम क्रूज़, ब्रेड पिट और डेविड बेकहम के पास भी ये ही बाइक है।
Hummer H2
बाइक के साथ साथ धोनी के पास भारी भरकम Hummer H2 जैसी गाड़ि भी है इस कार की कीमत 72 लाख रुपये वैसे इन कार्स को आर्मी इस्तेमाल करती है।
Porsche 911
अब बात करते है धोनी की सबसे फेवरेट कार जिसका नाम “Porsche 911” कार की क़ीमत क़रीब 2.5 करोड़ रुपये है
बता दे की धोनी Bharat Matrimony, Indigo Paints, RedBus, Panerai, Colgate, LivFast, Cars24, Indian Terrain, Mastercard India, GoDaddy, Snickers India, Netmeds.com, WardWiz और Sound Logic जैसे कईं बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़े हैं