टीवी की सबसे खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेस मानी जाने वाली मौनी रॉय हाल ही में प्रोड्यूसर और डारेक्टर एकात कपूर के घर पर दिवाली से पहले प्री दिवाली बैश का आयोजन में नजर आई थी।
इस दौरान मौनी ने मीडिया को कई पोज़ भी दिए थे इन फोटो में आप आगे की स्लाइड्स का रूख करके देख सकते हैं।
इस डॉर्न मौनी ट्रेडिशनल लुक में नजर आई थी वैसे कई लोगो को उनका ये लुक हू ब हू उनके शो नागिन जैसा लगा था।
बात करे उनके लुक्स के बारे में तो हैवी ज्वैलरी मां टीका और आई मेकअप से उन्होंने अपनी आदाओं से चार चांद लगा दिए।
इसके साथ ही साथ उन्होंने इस लुक से नागिन के दिनों के सबके याद करा दिया साथ ही अपने इस लुक की वजह से वो एकता कपूर की इस पार्टी में सेंटर ऑफ अटेंशन रही।
जानकारी के लिए बता दे की मौनी और एकता काफी अच्छी दोस्त भी है।
मौनी अपनी खूबसूरती के साथ साथ अपनी एक्टिंग की वजह से भी सुर्खियों में चाही हुई है।
टीवी के साथ साथ मौनी बॉलीवुड की कुछ फिल्मो में भी काम कर चुकी है उन्होंने ने अपने डेब्यू फिल्म “गोल्ड” के साथ किया था।