कौन हैं अंबानी परिवार की लाड़ली ईशा अंबानी की सास? पूर्व PM मनमोहन सिंह के साथ कर चुकी हैं काम

भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी जो की अक्सर ही सुर्खियों में बनी हुई रहती है ईशा अंबानी ने साल 2018 में आनंद पीरामल से शादी की थी और आज वो दो बच्चो की माँ भी है बता दे की ईशा के पिता जी की ही तरह ईशा अंबानी के सास-ससुर भी बड़े बिजनेसमैन है जुनके पास में भी खूब पैसा हैमगर आज हम आपसे ईशा अंबानी की सास स्वाति पीरामल के बारें में बात करने जा रहे है।

ईशा अंबानी की सास स्वाति पीरामल के बारें बात करे तो स्वाति पीरामल साल 2010 से 2014 तक प्रधानंत्री मनमोहन सिंह के साइंटिफिक एडवाइजरी काउंसिल और काउंसिल ऑफ ट्रेड फार पीएम की मेंबर रह चुकी हैं डॉ. पीरामल भारत की अग्रणी वैज्ञानिकों और उद्योगपतियों में से एक हैं।

उनके इनोवेशन, नई दवाओं और सार्वजनिक स्वास्थ्य में योगदान ने कई लोगों के जीवन को प्रभावित किया है। उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया है। उन्होंने लीडरशिप रोल्स में महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए ढांचा और नीतियां विकसित की हैं।

स्वाति पीरामल को उनके समाज सेवा के कामों और पब्लिक हेल्थ को लेकर ग्रामीण इलाकों में जागरूकता फैलाने के लिए साल 2012 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल द्वारा पद्मश्री सम्मान से नवाजा जा चुका है.

डॉ स्वाति पीरामल को कारोबार एवं उद्योग, विज्ञान और चिकित्सा क्षेत्र में उनके योगदान के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।स्वाति पीरामल का नाम 8 बार दुनिया की 25 शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में दर्ज हो चुका है. स्वाति और अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल की शादी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी से हुई है। यह शादी दिसंबर 2018 में हुई थी अब वे जुड़वां बच्चों कृष्णा और आदिया के पैरेंट्स हैं.।