आपको बता दे की हाल हो में इंडिया का टॉप स्टार की लिस्ट सामने आई है दरसल मीडिया कंस्लटिंग फर्म ऑरमैक्स ने मोस्ट पॉपुलर मेल और फीमेल स्टार्स की लिस्ट जारी की है जिसमे बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई नाम शामिल है मगर हैरान कर देने वाली बात यह है की इस लिस्ट में नंबर वन पर न तो शाहरुख खान हैं न ही सलमान खान और न ही अक्षय कुमार बालाँकि सलमान खान तो इस लिस्ट में कही भी नहीं है।
दरसल साउथ के कई सितारों की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पिछले कुछ समय में खूब धमाल मचाया है.जिसकी वजह से साउथ के एक्टर थलापति विजय का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है यानी विजय दिसंबर 2022 के सबसे पॉपुलर एक्टर हैं ऑरमैक्स ने दिसबंर 2022 का डाटा शेयर करते हुए इस लिस्ट को तैयार किया है। इसमें सोशल मीडिया पर मिली प्रतिक्रियाओं के आधार पर स्टार्स की रैंकिंग तैयार की गई है टॉप 5 में भी शाहरुख खान जगह नहीं बना पाए हैं तो सलमान खान तो टॉप 10 से भी दूर हैं।
Ormax Stars India Loves: Most popular male film stars in India (Dec 2022) #OrmaxSIL pic.twitter.com/RUbiJ2PUtJ
— Ormax Media (@OrmaxMedia) January 15, 2023
आपको बता दे की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ एक्टर प्रभास, तीसरे नंबर जूनियर एनीटीआर, चौथे नंबर पर बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार और पांचवें नंबर पर अल्लू अर्जुन हैं.दिसंबर 2022 के मोस्ट पॉपुलर मेल एक्टर्स की लिस्ट में बॉलीवुड से सिर्फ दो ही नाम हैं अक्षय कुमार और शाहरुख खान जिसकी वजह से सलमान के फंस को काफी ज़्यदा दुःख भी हुआ है इस लिस्ट में आमिर खान से लेकर सलमान खान नहीं है जिसकी वजह से उनके फंस को बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा है ऑरमैक्स मीडिया की तरफ से मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस की लिस्ट भी जारी की गई है जिसमे ,सामंथा रुथ प्रभ आलिया भट्ट नयनतारा दीपिका पादुकोण काजल अग्रवाल रश्मिका मंदाना कटरीना कै तृषा तमन्ना भाटिया कीर्ति सुरेश का भी नाम शामिल है।