ये हैं बॉलीवुड के सबसे लॉयल पतिदेव, शादी के बाद भी बीवी के इलावा दूसरी औरत को नहीं देखते

तो आज हम आपको बॉलीवुड के उन एक्टर्स के बारे में बताने वाले है जो की अपनी पत्नियों से सबसे ज्यादा प्यार करते है ये ही वजह है की उनका नाम कभी भी किसी दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ नहीं जुड़ा और कभी भी उनकी अफेयर की खबर नहीं आई है शादी के कई सालो बाद भी वो अपनी पत्नियों के प्रति काफी लॉयल हैं।

अभिषेक बच्चन

अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी को आज 13 साल हो चुके है पर आज भी दोनों के प्यार में कोई कमी नहीं आई है वैसे अभिषेक का नाम शादी से पहले कई एक्ट्रेसेस जैसे की करिश्मा कपूर और रानी मुख़र्जी के साथ जुड़ा था पर शादी के बाद उन्होंने किसी भी एक्ट्रेस को उस नजर से नहीं देखा एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था की उनकी बेटी आराध्या और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय ही उनके लिए सब कुछ हैं।

बॉबी देओल

बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल अपनी पत्नी को रानी की तरह रखते है तान्या देओल एक मशहूर इंटीरियर डिज़ाइनर हैं और बॉबी ने जब उन्हें पहली बार देखा था उन्हें देखते ही पसंद कर लिया था शादी से पहले और ना ही बाद में उनका किसी भी दूसरी एक्ट्रेस के साथ नहीं जुड़ा था।

सुनील शेट्टी

 

एक समय था जब सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड की फिल्मो पर राज किया था वैसे अब वो बॉलीवुड से दूर है और अपना बिज़नेस संभाल रहे है सुनील और मोनिशा की शादी को 29 साल हो चुके है शादी के बाद सोनाली बेंद्रे जैसी एक्ट्रेसेस भी दिल हार बैठी थी पर उन्होंने अपनी पत्नी के आलावा किसी और औरत पर नजर नहीं डाली थी।

सोनू सूद

वैसे हम सभी जानते है की फिल्मो में विलन के रूप में नजर आने वाले सोनू सूद असल ज़िन्दगी में एक हीरो है बता दे की वो अपने रिश्ते में भी लॉयल है और उनकी पत्नी सोनाली ने भी उनके काफी सपोर्ट किया है दोनों एक दूसरे को कॉलेज टाइम से जानते है।सोनू का नाम कभी भी किसी दूसरे एक्ट्रेस या किसी के साथ नहीं जुड़ा था।

शाहिद कपूर

शाहिद कपूर ने मीरा से शादी करने से पहले करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ जैसी एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके है पर शादी के बाद उन्होंने किसी और लड़की के बारे में सोचा तक नहीं है अब वो सिर्फ अपनी पत्नी मीरा के ही है।

रितेश देशमुख

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक है दोनों को एक दूसरे के लिए परफेक्ट बताया जाता है।रितेश और जेनेलिया ने एक दूसरे को करीब साल तक डेट किया था और 2012 में दोनों की शादी हुई आज दोनों के दो बच्चे है और अपनी ज़िदगी में दोनों काफी खुश है।