महेश भट्ट बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर्स में से एक है महेश फिल्मो के साथ साथ अपनी प्रिवेट लाइफ की वजह से भी काफी चर्चा में रहते है और आज हम आपको उनकी ज़िन्दगी से जुडी कुछ ऐसी ही राज के बारे में बताने वाले है जिसके चलते वो चर्चा में रहे है।
बता दे की एक एक मैगजीन के कवर पर महेश भट्ट व उनकी बेटी पूजा भट्ट की फोटो कवर पेज पर प्रिंट हुई थी जिसमे उनकी बेटी पूजा और वो लिप लॉक करते नजर आए थे इस फोटो ने काफी विवाद खड़ा कर दिया था।
वैसे इस विवाद के बाद उन्होंने कुछ असा कहा दिया था जिसकी वजह से बाद और बढ़ गई थी महेश भट्ट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई तथा उन्हें बयान दिया की अगर पूजा भट्ट मेरी बेटी नहीं होती तो मै उससे शादी कर लेता ये विवाद इतना बड़ गया था की इस वजह से महेश भट्ट डिप्रेशन के शिकार हो गये।
महेश खुद के बात मीडिया में कहा चुके है की वो समय समय में विवादों में रहे है और इस वजह से वह काफी डिप्रेशन में चल रहे हैं।हाल ही में जब उन्होंने अपनी और रिहा चक्रबोर्ती की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसके बड़ उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।