बला’त्कारि’यों के लिए काल समान हैं ये महिला IPS अफसर, वि’वादों में भी रह चुका…

आईपीएस अफसर मेरिन जोसेफ जिन्हे देश की तेज त’रार महिला आईपीएस ऑफिसर माना जाता है और जब वो सिर्फ छठी क्लास में थी तब उन्होंने सोच लिया था की वो क्या बनेगी मेरिन का जन्म 20 अप्रैल 1990 को करेला में हुए था और सिर्फ 25 साल की उम्र में उन्होंने अपने सपने पुरे कर लिए सिर्फ 25 साल की उम्र में मेरिन जोसेफ आईपीएस अफसर बन गई थी।

वैसे बता दे की उनके बारे में ये कहा जाता है की कि वह ब’ला’त्का’रियों के लिए किसी काल से कम नहीं है बातो से ही नहीं ये काम उन्होंने करके भी दिखाया है केरल के कोल्लम में जब मेरिन एसपी बनी तो उन्हें पता चला कि साल 2016 में सुनील नाम का एक शख्स 13 वर्ष की लड़की का के ये काम किया था और बाद में वो दुबई भाग गया था।

इस घटना के 4 साल बाद उन्होंने इस साल यानी के साल 2020 में वो उसे दुबई से वापस खींच लाई से सलाखों के पीछे डाल दिया। वो अपने काम के लिए काफी लोकप्रिय है ये ही नहीं उनका नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार निविन पॉली के साथ भी जोड़ा जा चुका है और ये सब तब शुरू हुआ जब उन्होंने अपने फेसबुक पर एक्टर के साथ एक फोटो पोस्ट की थी ।

एक्टर के साथ नाम जुड़ने के साथ साथ एक्टर के साथ नाम जुड़ने के अलावा प्रो’टोकॉ’ल के उ’ल्लं’घन का आरोप लगाते हुए उनकी जमकर आ’लो’चना भी की हुई थी पर उनके बारे में ये कहा जाता है की उन्हें किसी आ’लो’चना से ड’र नहीं लगता।वैसे आपको बता दे की मैरीन शादीशुदा है उन्होंने केरल के ही एक बहुत ही बाद मनोचिकित्सक डॉक्टर क्रिस अब्राहम से शादी की है।

इसके साथ ही उनका नाम देश की सबसे खूबसूरत महिला आईपीएस अधिकारियों में भी आता है लोगो का भी कहना है की वो किसी एक्ट्रेस से कम खूबसूरत नहीं है पर इस बात पर मेरीन ने आपत्ति जताई थी।