मोहम्मद शमी की पत्नी ने धूमधाम से मनाई सरस्वती पूजा, बेटी ने किया मैय्या यशोदा गाने पर डांस

मशहूर क्रिकटर मोहम्मद शमी जिनकी नई ज़िन्दगी अक्सर ही विवादों में बनी हुई रही है दरसल वो अपनी पत्‍नी हसीन जहां के साथ में नहीं रहते है मगर उनकी पत्नी उनसे अलग होने के बाद में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लग गई है वो अक्सर सोशल मेडी पर तस्वीरों को साझा करती रहती है बता दे की उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों को शेयर किया है जिसमे आप देख सकते है की हसीन जहां अपनी बेटी के साथ मिलकर गुरुवार को मां सरस्‍वती की पूजा कर रही होती है।

हसीन जहां ने पूजा के दौरान की कुछ तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टग्राम पर शेयर की है जो की इस वक़्त काफी तेजी से वायरल हो रही है और इन तस्वीरों को देख कार फंस ने कई तरह के कमेंट भी किये है तस्वीरों में आप देख सकते है की हसीन जहां ने पूजा में पीले रंग की साड़ी पहनी. उनकी बेटी ने भी इस दौरान साड़ी पहनी हुई है हसीन जहां ने तस्वीरों के साथ में एक वीडियो भी शेयर किया है जिसको शेयर करते हुआ उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘मैया यशोदा, ये तेरा कन्हैया’।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by hasin jahan (@hasinjahanofficial)

तस्वीरों में आप देख सकते है की शमी की बेटी बहुत ही ज़्यदा क्यूट लग रही है फंस शमी की बेटी की खूब तारीफ कर रहे है बता दे की पति मोहम्मद शमी पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। हसीन जहां ने शमी पर दूसरी लड़कियों से चैट करने और उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया था दोनों 2018 से अलग हैं अलग रह रही पत्नी हसीन जहां को 1 लाख 30 हजार रुपये मासिक गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया हसीन जहां को मिलने वाले गुजारे भत्ते में से 50 हजार रुपये उनके खर्चे के लिए है, जबकि 80 हजार रुपये बेटी के लिए है  दोनों कई सालो से अलग रह रहे है।