इंडियन टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जो भारत के दूसरे ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने वर्ल्ड कप में हैट ट्रिक ली थी 30 साल के हो चुके शमी की प्रोफेशनल लाइफ काफी सही है बता दे की उन्होंने भारत के लिए 49 टेस्ट में 180, 77 वनडे में 144 और 11 टी20 में 12 विकेट लेने वाले शमी टीम के अहम गेंदबाज हैं। उन्होंने आईपीएल में 49 मुकाबलों में 40 विकेट अपने नाम किए। पर उनकी प्रिवेट लाइफ में कई परेशानिया रही है उन्हें दो साल पहले प्यार में धोखा मिला था उनकी बीवी हसीन जहां ने उनपर कई होश उड़ने वाले आरोप लगाए थे।
हसीन ने शमी पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था साथ ही उन्होंने दूसरी महिलाओं के साथ नाजायज संबंध होने के भी आरोप लगाया पर वो वह पर भी नहीं रुकी उन्होंने शमी के भाई पर बलात्कार का आरोप भी लगाया था जिसके बाद दोनों अलग हो गए वैसे आपको बता दे की हसीन कोलकाता में मॉडलिंग करती थीं और आईपीएल में चीयरलीडर थीं जब साल 2012 में कोलकाता में आईपीएल का एक मैच हुआ था तब हसीन की शमी से मुलाकात हुई थी नजदीकियां बड़ी और दोनों ने साल 2014 में शादी कर ली बता दे की हसीन की यह दूसरी शादी थी और उन्होंने शमी से यह बात छुपाई थी।
ये बात खुद शमी ने मीडिया से बताई थी उन्होंने कहा “जब मुझे हसीन की पहली शादी और बच्चियों के बारे में पता चला तो मैंने उन्हें साथ रखने की बात कही, लेकिन हसीन इसके लिए तैयार नहीं हुईं।” बता दे की हसीन के पहले पति का नाम एसके सैफुद्दीन है और दोनों ने साल 2002 में परिवार के खिलाफ जा कर शादी की थी दोनों की बेटियां भी है पर साल 2010 में दोनों का तलाक हो हसीन की शमी से भी एक बेटी आयरा है।
वैसे बात करे शमी के बारे में तो शमी लगातार सोशल मीडिया पर गेंदबाजी प्रैक्टिस का वीडियो शेयर करते हैं और इसे टीम के कई साथी प्रभावित हुए और उनकी तारीफ भी की है जिसमे रोहित शर्मा और विराट कोहली है।