बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस के ‘बेमेल’ हस्बैंड, उम्र-फिटनेस में है अंतर; तस्वीरें देख चौंक जाएंगे आप

आज हम आपसे बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसस के बारें में बात करने जा रहे है जिन्होंने बॉलीवुड में काम कर के खूब नाम और शोहरत हासिल की है जो की दिखने में भी बहुत ही ज़्यदा खूबसूरत है मगर उसके बाद में भी उन्होंने किसी बड़े सुपरस्टार से शादी नहीं की है और उनकी जोड़ी कुछ इस तरह की है जो की काफी लोगो को पसंद भी नहीं आती है जिनकी जोड़ियां मेल नहीं है जिसके बाद में भी वो एक दूर के साथ में बहुत ही ज़्यदा खुश है और अपना जीवन गुजर रहे है।

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है भूमिका चावला-भरत ठाकुर जिन्होंने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ में फिल्म ‘तेरे नाम’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुवात की थी फिल्म ‘तेरे नाम’ के बाद भूमिका चावला बॉलीवुड की कई फिल्मों जैसे ‘रन’, ‘दिल ने जिसे अपना कहा’, ‘सिलसिले’ और ‘दिल जो भी कहे’ में नजर आईं, लेकिन ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खासा कमाल नहीं दिखा पाई थीं। एक योगी टीजर से शादी की, जिनका नाम भरत ठाकुर. एक गुरुद्वारा में 21 अक्टूबर वर्ष 2007 में शादी रचाई थी। शादी के सात सालों बाद फरवरी 2014 में भूमिका ने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम कपल ने यश रखा है।

बॉलीवुड की मशहूर डॉयरेक्टर, , लेखक और कोरियोग्राफर फराह खान जो की अपने जीवन में कगफि ज़्यदा सफल रही है फराह जहां 32 साल की थीं तो वहीं शिरीष 25 साल के थे।लेकिन दोनों के बीच उम्र और धर्म की सीमा नहीं आई। करीब सात महीने डेटिंग के बाद गोवा में उन्होंने सगाई की थी। 2004 में उन्होंने तीन बार शादी की थी। पहले रजिस्टर्ड मैरिज की। फिर दक्षिण भारतीय रीति रिवाज से शादी की। इसके बाद दोनों का निकाह हुआ आज दोनों के 3 बच्चे भी हैं।

 

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जूही चावला जिन्होंने जय मेहता से शादी की है जो की उनसे उम्र में काफी ज़्यदा बड़े है जूही-जय ने 1995 में शादी की थी जूही ने 1995 में एक बिजनेसमैन से शादी की, जिनका नाम जय मेहता है. जय देखने में अब काफी उम्रदराज लगते हैं,जय मेहता मल्टीनेशनल कंपनी मेहता ग्रुप के ओनर हैं। इसके साथ ही उनकी सीमेंट की दो कंपनियां है।

अब नाम आता है पूजा भट्ट-मनीष मखीजा उन्होंने 2003 में एक वीजे से शादी थी, जिनका नाम मनीष मखीजा है, हालांकि दोनों के रिश्ते के बीच दरार आ गया और 2014 में दोनों अलग हो गए. इन दोनों के बीच 4 साल का अंतर था और फिटनेस के मामले में भी पूजा उनसे काफी अच्छी थी. मनीष पूजा के डायरेक्शन वाली पहली फिल्म ‘पाप’ में नजर आए थे।