बॉलीवुड और क्रिकटर जगत की सबसे लोकप्रिय जोड़ी विराट और अनुष्का जो की बहुत ही जल्द पहली बर माता पिता बनने वाले हैं वैसे बता दे की दोनों ने शादी से पहले एक दूसरे को 5 साल तक डेट किया था इस दौरान दोनों ने इस बात का हिंट दिया था की वो डेट कर रहे हैं पर कभी इस बात को कबूला नहीं था।
जिसके बाद साल 2017 मे दोनों को मीडिया और फैंस से छुपकर इटली मे शादी करली थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी वैसे दोनों की शादी के दो रिसेप्शन किया था एक मुंबई मे जहा बॉलीवुड के सभी लोगो को बुलाया गया था दूसरे मे दूसरा क्रिकेट जगत और राजनीतिक सितारों से भरपूर रिसेप्शन दिल्ली में दिया। वैसे बता दे की विराट उनके परिवार के बारे में जानने की उत्सुकता रहती हैं आज हम आपको उनकी भाभी जी के बारे मे बताने वाले हैं जो दिखने मे काफ़ी खूबसूरत हैं और अनुष्का को भी टक्कर दे सकती हैं।
हमेशा से विराट कोहली की भाभी अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती है साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं और उनके कई फोल्लोवेर्स भी हैआपको बता दे की विराट के भाई का नाम विकास कोहली हैं उन्हीने चेतना कोहली से शादी की हैं वैसे आपको बता दे की चेतना फैशन और स्टाइल के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं साथ ही वो अपनी फिटनेस पर भी काफ़ी धयान रखती हैं।
बात करें विराट के भाई विकास के बारे मे तो वो एक बिजनेसमैन ह और वो दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहते हैं विकास और चेतना का एक बेटा भी है जिसका नाम आर्यवीर कोहली है बतात दे की चेतना आईपीएल मैच के दौरान आरसीबी की जर्सी पहने हुए टीम का उत्साह बढ़ाते हुए स्टेडियम में नज़र आते हैं वैसे विराट की एक बहन भी हैं जिसका नाम भावना कोहली है और उनकी शादी बिजनेसमैन संजय ढींगरा से हुई है और दोनों के दो बच्चे हैं।