ये हैं तारक मेहता शो के मशहूर सितारों का असली परिवार, देखें सभी किरदारों की रियल लाइफ तस्वीरें

टीवी के सबसे लोकप्रिय शो “तारक मेहता का उल्टा चस्मा” जिसे पुरे 12 साल हो चुके है और लोगों ने इस शो के सभी किरदार ने दिलों में अपनी अलग जगह और पहचान बना चुके है वैसे आज हज आपको शो के कुछ सबसे लोकप्रिय किरदारों के परिवार वालो के बारे में बताने वाले है जिनके बारे में आप बहुत ही कम लोग जानते है।

दिलीप जोशी

दिलीप जोशी को सभी उनके जेठालाल नाम से ही जानते है और आज दिलीप की लोकप्रियता किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है उनकी पत्नी का नाम जयमाला है आज दोनों के दो बच्चे भी हैं जिनके नाम ऋत्विक और नीयति हैं।

शैलेष लोढ़ा

शैलेष लोढ़ा जिन्होंने शो में तारक मेहता का रोले निभाया है वैसे बता दे की एक एक्टर होने के साथ साथ एक लेखक है उनकी पत्नी का नाम स्वाति लोढ़ा है दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम स्वरा लोढ़ा है।

अमित भट्ट

शो में बाबूजी का रोले निभाने का रोले निभाने वाले अमित भट्ट शो में काफी बड़े दीखते है पर असल ज़िन्दगी में वो दिलीप यानी के जेठालाल से भी छोटे है उनकी बीवी का नाम कृति भट्ट है दोनों के दो जुड़वाँ बच्चे भी हैं।

जेनिफर मिस्त्री

शो में रोशन सोढ़ी का रोले निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने कुछ समय के लिए शो से दुरी बना ली थी पर फैन्स की भारी डिमांड के चलते इन्हें वापस लाया गया था जेनिफर के पति का नाम मयूर बंसीवाला है और उनकी एक प्यारी सी बेटी भी है।

श्याम पाठक

श्याम पाठक जिन्होंने शो में कुंवारे पोपटलाल का रियल निभाया है पर असल ज़िन्दगी में वो शादीशुदा भी है और उनके तीन बच्चे भी है बता दे की उनकी पत्नी का नाम रेशमी है।

मंदार चंदवादकर

गोकुलधाम सोसायटी के भिड़े यानी के मंदार चंदवादकर की पत्नी का नाम स्नेहल चंदवादकर है वैसे इनका एक बेटा भी है जिसका नाम पार्थ चदवादकर है।

दिशा वाकानी

शो की जान दया भाभी जिनका रोले दिशा वाकानी ने निभाया है वैसे इस शो से अब वो कुछ समय के लिए दूर है पर लोगो को उम्मीद है की वो वापस आ सकती है उनके पति का नाम मयूर पड़िया है दोनों की एक प्यारी सी बेटी है जिनका नाम स्तुति पड़िया है।

सोनालिका जोशी

माधवी बिदे के रोले में नजर आए वाली सोनालिका जोशी ,असल ज़िन्दगी में इनके पति का नाम समीर जोशी है इन दोनों की भी एक प्यारी सी बेटी भी है जिसका नाम आर्य जोशी है।