एक शानदार एक्टर होने के साथ साथ सोनू सूद दिल से कैसे शख्स है उसके बारे में हम सभी जानते है सोनू लॉक डाउन के समय से ही लोगो की मदद करते जा रहे है जब उनसे पूछा गया की वो लोगो की मदद क्यों कर रहे है तो उन्होंने बताया था की एक समय था जब वो भी मुंबई जैसे बड़े शहर में काम की तलाश में आया थे जब वो इतने बड़े स्टार्स नहीं थे और उन्होंने ही कई मुश्किलों का सामना किया है इस वजह से वो इन लोगो का मर्द अच्छे से समय सकते है।
जैसे की आप जानते है की सोनू जब बॉलीवुड में आए थे तब वो किसी को नहीं जानते थे उन्होंने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है पर इस स्ट्रगल में उनके साथ ही उनकी पत्नी सोनाली आपको बता दे की दोनों ने साल 1996 में शादी की थी और उसमे सोनू गरीब इंसान ही थे और फ्लैट में शेयरिंग पर रहते थे पर समय भी सोनाली ने उनका हौसला बढ़ाया उनका साथ दिया और हर समय उनके साथ में ही डटी रही।
बाद में जब सोनू सूद को सफलता मिली तो सोनाली भी उनके साथ में सफल हो गई सोनू सूद न सिर्फ सोनाली को लेकर के कई सारे फंक्शन में जाते रहते है बल्कि सोनाली के सपोर्टिव होने की वजह से हमेशा उनकी तारीफ़ करते रहते है जिसकी वो हक़दार है ।
इसी लिए कहते है की एक कामयाब आदमी के पीछे एक औरत जरूर होती है वही बात कर सोनू के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में तो अभी तक उनकी कोई नई फिल्म की खबर नहीं आई है इस समय सोनू लोगो की मदद में लगे हुए है और लोग भी उन्हें काफी दुआए दे रहे है उम्मीद है की जल्द ही सोनू बड़े परेड पर नजर आए।