44 की उम्र में भी कुंवारी है करीना कपूर की ये ननद, सौ-दो सौ नहीं बल्कि इतने करोड़ की है मालकिन

सभी सैफ अली खान की छोटी बहन सोहा अली खान के बारे में जानते है जो की खुद एक बॉलीवुड एक्ट्रेस रहा चुकी है पर बहुत ही कम लोगो को इस बारे में पता होगा की सैफ की एक और बहन भी है जी हाँ सैफ की दूसरी बहन का नाम सबा अली खान इस की वजह ये है की वो लाइमलाइट से काफी दूर रहना पसंद करती है पर इसके बाद भी वो अपने परिवार में सबसे अमीर मानी जाती है सूत्रों के अनुसार सबा अली खान के नाम करीब 2700 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

44 साल की हो चुकी सबा अली खान आज भी कुवारी है इस समय वो बतौर इंडिपेडेंट लेडी अपना बिजनेस संभाल रही हैं वो एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं और कुछ ही समय पहले उन्होंने एक डायमंड चेन भी शुरू की है वो फिल्मो से ज्यादा पैसा कमा रहगी है इस वजह से करीना की दूसरी ननद यानी सबा अली खान लाइमलाइट में नहीं रहतीं।

इसके साथ ही सबा औकाफ-ए-शाही की मुखिया है और वो पटौदी खानदान की सारी प्रॉपर्टी का हिसाब-किताब रखती हैं और इस में वो काफी बिजी भी रहती है।भारत सरकार और भोपाल रियासत के उस समय के नवाब हमीदुल्लाह खान के बीच एक मर्जर एग्रीमेंट में ये साफ साफ लिखा है कि औकाफ-ए-शाही नवाब परिवार द्वारा गठित एक स्वतंत्र संस्था है, जिस पर बोर्ड का कोई अधिकार नहीं होगा।

 

आपको ये भी बता दे की करीना कपूर खान और सबा की काफी अच्छी बॉन्डिंग है एक बार करीना के जन्मदिन पर सैफ अली खान ने सबा को ही एक डायमंड सेट डिजाइन करने के लिए कहा था। सबा का कहना है की ज्वैलरी डिजाइनिंग की प्रेरणा उन्हें अपनी मां से मिली थी क्योकि उनकी माँ शर्मिला टैगोर बहुत स्टाइलिश हैं सबा कहती है “उन्हीं को देखकर मैं अपनी ज्वैलरी डिजाइन करती हूं।”

 

वही अपने बच्चो के बारे में बात करते हुए शर्मिला टैगोर ने बताया कि बचपन में सैफ अली खान काफी शरारती थे, जबकि सोहा पढ़ाई में काफी अच्छी थीं। वहीं सबा बहुत क्रिएटिव थी। सबा ही पूरे परिवार का बिजनेस संभालती है।