राधिका आप्टे का बड़ा खुलासा, मैंने 2012 में मजबूरी में की अंग्रेज से शादी क्योंकि मुझे

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक राधिका आप्टे ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मो और वेब सीरीज में काम किया है राधिका की ये खुभी के वो किसी भी रोले में काफी अच्छी लगाती है ये ही वजह है की उन्होंने काफी कम समय में कई फिल्मो और वेब सीरीज में काम किया है वैसे आज हम आपसे इनके बारे में नहीं बल्कि उनके पति के बारे में बात करने वाले है।

राधिका आप्टे ने साल 2012 में ही शादी कर ली थी अपनी शादी के बारे में बता करते हुए वो बताती है की उनको मजबूरी में करनी पड़ी थी क्योंकि उन्हें लंदन जाना था और शादी करने से वीजा बड़ी ही आसानी से मिल जाता है, इस कारण से उन्होंने शादी कर ली थी।

राधिका आगे कहती है “मैं और बेनेडिक्ट लंदन में साथ रहे, मैं उसके साथ में रहना चाहती थी क्योंकि मैं उससे प्यार करती हूँ वो मेरा पार्टनर है लेकिन मैं शादी में यकीन नही रखती लेकिन वीजा नियम ऐसे होते है जिनके चलते हमें ऐसा करना ही पड़ता है. कही न कही ये बात राधिका के जीवन के एक नए अध्याय के बारे में बताती है जो शायद आपको अब तक तो मालूम नही ही रहा होगा”

राधिका लॉक डाउन के दौरान भी बेनेडिक्ट के साथ में ही रही है और दोनों की लाइफ सही चली उन्होंने काफी समय तक अपनी शादी को लोगो से छुपा कर रखा था ये ही वजह है की कई लोगो को उनके शादी के बारे में बिलकुल खबर नहीं है एक शादीशुदा औरत होने के बाद भी उनके करियर पर कुछ खासा असर नहीं पड़ा है और ना ही उनकी फैन फोल्लोविंग पर।