एक साथ 4 बेटियों को पाकर पिता हो गये थे चिंतित, आज बॉलीवुड पर छा चुकी हैं मोहन सिस्टर्स

आज हम बात करने वाले है टीवी की बेहद चर्चित मोहन परिवार की बेटियों नीति,शक्ति,मुक्ति के बारे में जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर अपनी पहचान बनाई और अपने परिवार के साथ साथ अपने पिता का भी नाम रोशन किया है जो की इन चारो के होने के बाद काफी चिंता में आ चुके थे पर आज उनकी ये बेटियाँ उनकी चिंता नहीं बल्कि उनका गर्व बन चुकी है।

नीति मोहन

नीति मोहन बॉलीवुड की एक बहुत ही जानी मानी सिंगर है और सभी बहनो में सबसे बड़ी है अपनी आवाज़ के दम पर आज कई बड़े और जाने माने निर्माता-निर्देशको की अपने गानों के लिए नीति को लेना पसंद करते है।

शक्ति मोहन

दूसरे नंबर पर है शक्ति मोहन वैसे इनके बारे में कौन नहीं जनता है डांस और कोरियोग्राफी के साथ साथ वो डांसिंग रियलिटी शो की जज भी है और एक डांसिंग शो में एक्टिंग भी कर चुकी है डांस इंडिया डांस की विजेता बनने के बाद शक्ति काफी जल्दी करियर में सफलता मिली है।

मुक्ति मोहन

मुक्ति जो की बिलकुल अपनी बहन शक्ति की तरह दिखती है वो भी एक डांसर होने के साथ साथ एक एक्ट्रेस भी है और वो कई फ़िल्मी गानों को भी काफी अच्छी तरीके से परफॉर्म करती नजर आई हैं|

कीर्ति मोहन

सबसे छोटी बहन कीर्ति मोहन सबसे अलग भी है क्योकि वो लाइमलाइट से काफी दूर है बता दे की कीर्ति नें सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाया है ये नहीं कीर्ति आज कल एक प्रतिष्ठित टेक फर्म में ये बतौर सॉफ्टवेर इंजिनियर का भी कर रही हैं|