लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो केबीसी का नया सीजन इस समय टेलीकास्ट हो रहा है और हर साल की तरह इस साल भी शो को बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर अमिताभ बच्चन ही होस्ट कर रहे है इसके साथ ही काफी जल्दी ही इस सीजन का पहला करोड़पति मिल गया है रांची के डोरंडा पारसटोली की नाजिया नसीम बुधवार को टेलीकास्ट हुए शो में एक करोड़ रुपये जीते थे।
जानकारी के लिए बता दे की नाजिया ने शो में 1 करोड़ जीतने के बाद इस सीजन की पहली ऐसी कंटेस्टेंट बनीं जिसके बाद उन्होंने 7 करोड़ के सवाल का सामना किया पर उसका जवाब उन्हें पता नहीं था और ना ही उनके पास कोई लाइफलाइन बची थी।
Team #KBC heartily congratulates season 12’s first Crorepati, Nazia Nasim. What a wonderful game play! @SrBachchan @SPNStudioNEXT pic.twitter.com/9AphtfUdUd
— sonytv (@SonyTV) November 11, 2020
वैसे बात करे 7 करोड़ के सवाल के बारे में तो ये था की ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में कहां सबसे पहली बार आजाद हिंद सरकार कि उद्घोषणा की थी? अमिताभ के द्वारा दिए गए ऑप्शन्स थे -a. कैथे सिनेमा हॉल, b. फोर्ट कैनिंग पार्क, c. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, d. नेशनल गैलरी सिंगापुर।’
Diwali ke mauke par Nazia ko milta hai team #KaunBanegaCrorepati se ek Shagun Ka Sikka aur isi ke saath hum dete hain unhe jeet ki bohot saari badhaiyaan. Dekhiye #KBC12 isi waqt, sirf Sony par. @SrBachchan @SPNStudioNEXT#KBCCrorepatiEpisode
— sonytv (@SonyTV) November 11, 2020
इस का जवाब उन्हें नहीं आता था और ना ही उनके कोई रिस्क लेना था उन्हें शो क्विट करना ही सही लगा था वैसे गेम छोड़ने से पहले नाजिया ने एक ऑप्शन चुन कर अपना गेस जरूर दिया लेकिन वो जवाब गलत था।
NAZIA NASIM is #KBC12’s first crorepati! Watch her win and create history in #KBC12 tonight at 9PM only on Sony TV. @SrBachchan @SPNStudioNEXT pic.twitter.com/akOQNcllE7
— sonytv (@SonyTV) November 11, 2020
शो को छोड़ते समय अमिताभ जी ने उन्हें एक शगुन का सिक्का और कैडबरी की तरफ से एक गिफ्ट हैंपर दिया। बताते चले की नाजिया ने रांची में ही पली-बढ़ी हैं नाजिया के पिता जिनका नाम मो. नसीमुद्दीन है सेल के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं वही उनकी मां बुशरा नसीम घर के पास ही बुटिक चलाती हैं।