केबीसी सीजन की पहली करोड़पति नाजिया नहीं दे पाईं 7 करोड़ के सवाल का जवाब

लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो केबीसी का नया सीजन इस समय टेलीकास्ट हो रहा है और हर साल की तरह इस साल भी शो को बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर अमिताभ बच्चन ही होस्ट कर रहे है इसके साथ ही काफी जल्दी ही इस सीजन का पहला करोड़पति मिल गया है रांची के डोरंडा पारसटोली की नाजिया नसीम बुधवार को टेलीकास्ट हुए शो में एक करोड़ रुपये जीते थे।

जानकारी के लिए बता दे की नाजिया ने शो में 1 करोड़ जीतने के बाद इस सीजन की पहली ऐसी कंटेस्टेंट बनीं जिसके बाद उन्होंने 7 करोड़ के सवाल का सामना किया पर उसका जवाब उन्हें पता नहीं था और ना ही उनके पास कोई लाइफलाइन बची थी।

 

वैसे बात करे 7 करोड़ के सवाल के बारे में तो ये था की ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में कहां सबसे पहली बार आजाद हिंद सरकार कि उद्घोषणा की थी? अमिताभ के द्वारा दिए गए ऑप्शन्स थे -a. कैथे सिनेमा हॉल, b. फोर्ट कैनिंग पार्क, c. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, d. नेशनल गैलरी सिंगापुर।’

 

इस का जवाब उन्हें नहीं आता था और ना ही उनके कोई रिस्क लेना था उन्हें शो क्विट करना ही सही लगा था वैसे गेम छोड़ने से पहले नाजिया ने एक ऑप्शन चुन कर अपना गेस जरूर दिया लेकिन वो जवाब गलत था।

 

शो को छोड़ते समय अमिताभ जी ने उन्हें एक शगुन का सिक्का और कैडबरी की तरफ से एक गिफ्ट हैंपर दिया। बताते चले की नाजिया ने रांची में ही पली-बढ़ी हैं नाजिया के पिता जिनका नाम मो. नसीमुद्दीन है सेल के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं वही उनकी मां बुशरा नसीम घर के पास ही बुटिक चलाती हैं।