आप भी जाने शोले फिल्म के गब्बर सिंह की बेटी के बारे में, जनिए क्या करती है काम

बॉलीवुड में ऐसे तो कई शानदार फिल्मे है पर शोले जैसी सुपरहिट फिल्म आज तक नहीं बानी है इस फिल्म के बाद फिल्म में काम करने वाले कलाकार बॉलीवुड की सब्दसे लोकप्रियस स्टार बन गए थे सभी को अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जी के जय और वीरू का रोले याद है पर इस फिल्म को यादगार बनाया था इसके विलन गब्बर सिंह जिसे अमजद खान जी ने निभाया था।

जैसे ही फिल्म पर्दे पर आई सुपरहिट हो गई इस फिल्म के हेरोस के साथ साथ सभी ने विलन गब्बर सिंह यानी अमजद खान की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया था जिसके बाद ये उनका सोनी रोले बन गया आज भी बॉलीवुड में गब्बर सिंह जीतन बड़ा विलन कोई नहीं है।वैसे आज हम आपको फ़िल्म के गब्बर यानी कि अमजद खान की बेटी के बारे में बताने वाले है।

आपको बता दे की अमजद खान जी ने की एक बेटी और एक बेटा है और दोनों ही नाम को जिंदा रखना चाहते हैं क्योकि वह आगे बढाने चाहते हैं।अमजद खनके बेटे का नाम शादाब खान है जो बॉलीवुड की कुछ फिल्मो में काम कर चके है पर अब शादाब फ़िल्म लिखते हैं तो वही उनकी बेटी अहलम खान जिनकी शादी हो चुकी है।अहलम ने साल 2001 में जाफरी कराचीवाला से शादी कर ली थी।

अहलम बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली है बहुत ही जल्द अहलम अपनी पहली फ़िल्म के साथ सिनेमा जगत में कदम रहने वाली है जानकारी के लिए बता दे की इससे पहले एक शार्ट मूवी में काम किया है,उस मूवी का नाम रिफ्लेक्शन है अहलम खान काफी ख़ूबरूरत होने के साथ साथ स्टाइलिश भी है और अब वो एक एक्ट्रेस बनने के अपने सपने को पूरा करना चाहती है।