वास्तविक जीवन में है करोड़ों के मालिक, “तारक मेहता” के आत्माराम भिड़े, इस तरह शाही जीवन जीते हैं।

पिछले 12 सालो से टीवी का लोकप्रिय शो बना हुआ “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” ने लोगो के दिल में अपनी एक अलग जगह बनाई है बता दे की इस शो के 3000 एपिसोड पूरे हो चुके है वैसे आज हम आपको शो में गोकुल धाम सोसाइटी के एकमात्र सचिव आत्माराम भिड़े का रोले निभाने वाले एक्टर मंदार चंदवाकर के बारे में बताने वाले है।

वैसे शो में एक एक एक रुपये का हिसाब रखने वाले आत्माराम अपनी असल ज़िन्दगी में करोड़ों के मालिक हैं ये ही नहीं वो कई अलग-अलग अवार्ड शो के अंदर और साथ ही कई मराठी शो में भी नजर आ चुके है सूत्रों के अनुसार मंदार के पास 20 करोड़ रुपये की संपत्ति है बता दे की वह “तारक मेहता” के एक एपिसोड के लिए 45,000 रुपये लिए।

मंदार ने कई अवार्ड शोज में भी प्रदर्शन किया है बता दे की उनके पास कई शानदार कारें भी हैं।मंदार कथित तौर पर एक इंजीनियर हैं पर अपने सपने को पुरे करने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी मंदार वैसे कई मराठी फिल्मों और टीवी शो में भी काम किया है पर उन्हें पहचान आत्माराम भिडे के रोले से ही मिली है।

“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में आने के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा आपकी जानकारी के लिए बता दे चले की मंदार का जन्म 27 जुलाई 1976 को हुआ था और एक्टिंग करने से पहले वो दुबई में काम करते थे इसे पहले मंदार पहले मैकेनिक इंजीनियर थे उन्होंने साल 1997 से 2000 तक काम भी किया था वैसे उनका ये निर्णय सही रहा था क्योकि अब हर कोई उनके बारे में जनता है।