मनोज बाजपेयी की बेटी Ava हो गई है बड़ी, मम्मी-पापा संग एयरपोर्ट पर दिखी तो लोग करने लगे तारीफ

मशहूर एक्टर मनोज बाजपेयी जो की वैसे तो लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करते है उनको बहुत ही काम स्पोर्ट किया जाता है मगर हाल ही में मनोज बाजपेयी को उनकी फैमिली के साथ में एयरपोर्ट पर स्पोर्ट किया गया था जहा पर उनके साथ में मनोज बाजपेयी की वाइफ नेहा भी मौजूद थी और उनकी बेटी भी थी यह बात तो सबको मालूम है की एक्टर की बीवी नेहा जो की एक बहुत ही खबूसूरत है और बहुत ही फेमस एक्ट्रेस भी रही है जिसनहोने कई मशहूर फिल्मो में काम किया है।

मगर हम आज ना ही मनोज और ना ही नेहा के बारें में में बात कर रहे है बालाँकि उनकी बेटी के बारें में बात करे रहे है जिनको बहुत ही काम स्पोर्ट किया जाता है नेहा और मनोज के साथ उनकी प्यारी बेटी एवा भी आज एयरपोर्ट पर नजर आई है एयरपोर्ट में मम्मी-पापा के साथ क्यूट एवा भी नजर आईं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है.।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि मनोज बाजपेयी अपनी वाइफ नेहा और अपनी डॉटर एवा के साथ कार से उतरकर पैपराजी को पोज देते हुआ नजर आ रहे है नेहा ने डेनिम जींस और जैकेट में बहुत कूल लग रही थीं, वहीं एक्टर भी लाइट ब्लू जींस, व्हाइट टी-शर्ट और जैकेट पहना हुआ था वीडियो को देख कर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे है एक यूजर ने कमेंट करते हुआ लिखा , “इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा हार्ड वर्किंग और हंबल एक्टर”. तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, “मनोज सर की बेटी कितनी प्यारी है”.एक और लिखते हैं, “एक्टर जिसके जीरो हेटर्स हैं”. एक यूजर ने लिखा- ‘इनकी वाइफ फिज़ा मूवी की लीड एक्ट्रेस थी, सालों बाद देख रहा हूं।’