सुशांत के कमरे का ताला खोलने वाले शख्स ने उस दिन क्या देखा था ? स्टिंग ऑपरेशन में किया खुलासा !

सुशांत के केस को जब से सीबीआई को दिया गया है तब से वो इस केस में काफी तेजी से जांच पड़ताल कर रही है आपको बता दे की काफी दिनों से सीबीआई सुशांत के दोस्तों और घर में काम करने वाले लोगो के साथ पूछताछ कर रही है और उन्हें हर दिन कोई न कोई नई बात पता चल रही है और अब जिस शख्स ने सुशांत के घर का लॉक तोडा था उसने एक बहुत ही बाद खुलासा किया है।

 

आपको बता दे की जिस शख्स ने सुशांत के घर का ताला तोडा था उसका नाम मोहम्मद रफी शेख है उन्होंने बताया की जब उन्होंने दरवाजा खोला तो वह पर मौजूद चार लोगो ने उन्हें वह से तुरंत जाने को कह दिया था रफी के अनुसार 14 जून को जिस शख्स ने उन्हें कॉल कर घर पर बुलाया था वो सिद्धार्थ पिठानि थे और उन्होंने बताया की उन्होंने पता नहीं था की ये घर किसी बॉलीवुड स्टार का है और न ही वो सिद्धार्थ को जानते थे ।

सुशांत के कमरे में कम्पूटरीज़े कीय वाला ताला था और उन्हें उस ताले को तोड़ने के लिए हथोड़ा और छुरा का इस्तेमाल करना पड़ा था।रफी के साथ उस समय घर में चार लोग मौजूद थे उन्होंने ये भी कहा की सिद्धार्थ ने कहा था की ताला तोड़ते समय अगर अंदर से कोई आवाज़ आये तो काम रोक देना और जैसे ही रफी ने ताला तोडा सिद्धार्थ ने 2000 देकर वह से जाने के लिए कहा और वो अंदर कुछ नहीं देख पाए।

रफ़ी का कहाँ है की जब ये सब हुआ तो स दौरान कोई भी घबराया हुआ नहीं था सब नॉर्मल थे वो बस ये चाहते थे की जैसे तैसे ताला खुल जाए और साथ ही उस दौरान पैसो की कोई टेंशन नहीं लग रही थी वह सब बस सुशांत के कमरा खुलवाना चाहते थे।कुछ समय बाद उन्हें पुलिस का कॉल आया और उन्होंने कहा की वो जिस जगह पर ताला तोड़ने आए थे वह पर वापस आ जाओ।

जब रफ़ी सुशांत के घर वापस आए तो उन्हें पूरा मामल समझ आया रफ़ी का कहना है की अभी तक उनके पास बयान देने के लिए किसी का भी कॉल नहीं आया है और अगर आएगा भी तो वह तुरंत जाएंगे और पूरा सहयोग देते हुए सब कुछ बताएंगे।