लॉकेट की तरह पहने जाते थे सोने के सिक्के, बैंक कैशियर के खजाने में दुर्लभ करेंसी

पुरानी चीजे काफी कीमती मानी जाती है फिर चाहिए वो कार पेंटिंग या फिर सिक्कों ही क्यों न हो दुनिया भर में लोग इन्हे जमा करना पसंद करते है और रांची के एक बैंक कैशियर के पास दुनिया के कई देशों के ऐतिहासिक और यूनिक सिक्कों का संग्रह है।

उनके पास दुनिया के 50 देशों के 2500 से ज्यादा नोट और सिक्कों का कलेक्शन है,सबसे बड़ा और छोटा नोट, सबसे पतला और मोटे नोट के और तो और प्लास्टिक और कपड़ों के नोटों संग्रह भी है उनके पास सिक्कों का भी अद्भुत संग्रह है।

मुगलकालीन, पर्सियन सिक्कों के अलावा कई सल्तनत और रियासतों के सिक्के सोने के, कई मिश्रित धातुओं के बने ऐतिहासिक सिक्के भी है वैसे इनके घर में जितने सिक्के और नोटों का कलेक्शन है वो आपको शायद भारत के किसी म्यूजियम में भी नहीं मिलेंगे।

जहा लॉक डाउन में लोग अपने घरो में थे तो स्टेट बैंक में कैशियर के रूप में काम करने वाले डॉ. बीबी रॉय और उनका परिवार सिक्कों और रुपयों को सजाने का काम कर रहा था।

उनके पास पास रुपयों और सिक्कों का अद्भुत संकलन है आप इसे उनका अजीबोगरीब शौक या उनका जुनून भी कहा सकते है वो ऐसा पिछले 40 साल से कर रहे है।

कई जगह घूम-घूम कर रिश्तेदारों,परिचितों और गांव वालों से उन्हें ये सभी चीजे हासिल की है डिफेक्टिव सिक्कों और नोटों का भी अद्भुत संग्रह, हजारों साल पुराने सिक्के मुगलकालीन, पर्सियन, अरेबियन, पाली भाषा के सिक्के, ब्रिटिश कालीन सिक्के और नोटों का भी अद्भुत और बेमिसाल संग्रह है और ये समय समय में बदलता भी है।

कुछ देशों की भी करेंसी है जिनका आज नमो निशान भी नहीं है जैसे की सिलोन इसके साथ उनके पास फ़िरोज़ शाह तुग़लक़, बरहम शाह, गज़नी सुलतान काल के हाथ के बने छेद वाले सिक्के भी है।

उनकी पत्नी डॉ. प्रीति रॉय ने जब उनसे शादी की तब वो उनके सिक्कों और नोटों के संग्रह का शौक देखकर ख़ुशी हुई वो कहती है की “किसी को अलग-अलग तरह का गलत नशा होता है पर मेरे पति का पॉजिटिव नशा देखकर मुझे अच्छा लगा हम लोगों को जहां भी अलग तरह का सिक्का या नोट मिलता है, तो उसको ले आते हैं”

वही उनकी बेटी उन्नति रॉय कहती है “हम पापा को भरपूर सहयोग करते हैं. जहां भी अलग-अलग तरह के नोट और सिक्के मिलते हैं, खरीद लेते हैं और पापा के संग्रह में मदद करते हैं. लॉकडाउन में सिक्कों को कलेक्ट करने का अच्छा मौका मिला”

आज डॉ. बीबी रॉय के पास 50 देशों के 2500 से ज्यादा बहुमूल्य नोट हैं. इनके पास करेंसी का अनमोल खजाना है।