आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने वाले है जो सुनने में ही काफी अजीब है साथ ही इसके पीछे की कहानी सुनकर आप भी हैरान रहा जाएगी जहा पर एक एक लड़का जिसका नाम अर्जुन था वो अपनी पत्नी के साथ 20 वी मंज़िल पर रहता था अर्जुन के फ्लैट की विंडो के पास कबूतर ने अंडे दिए उसकी पत्नी के मनाकरने के बाद भी अर्जुन उन अंडो को ले आया जिसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसकी कीड़ी को उम्मीद नहीं थी।
पत्नी के मना करने के बाद भी अर्जुन ने अंडो का आमलेट बनाकर खाया जिसके बाद उसकी मानसिक थिति बिगड़ गयी और अर्जुन पागलो जैसी हरकत करने लगा कभी अपने इधर-उधर भागने लगा,जोर से चिल्लाने लगा इस सब को देख उसकी पत्नी परेशान हो गई उसे समझ में नहीं आया कि उसे हो क्या रहा है और इस दौरान अर्जुन गैलरी की तरफ दौड़ा और सीधा नीचे जाकर गिरा 20 माले की बिल्डिंग से कूदने के बाद उसका बचना नामुमकिन था।
लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई और अर्जुन को ले गई पुलिस इस पूरे केस की छानबीन करना शुरू कर दिया पर उन्हें हाथो कोई सुराग नहीं लगा इस घटना पर लोगो अलग-अलग विचार हैं कुछ लोगो इसे भूत प्रेत से जोड़ रहे है तो कुछ इसे मानसिक तौर पर ग्रस्त बता रहा ।
ऐसा पहली बार बार सुनने में आया है की किसी इंसान ने किसी कबूतर का अंडा खाया हो अब इसे भूत प्रेत से भी जोड़ कर देखे या फिर मानसिक तौर जो की सही भी लगता है क्योकि पत्नी के मना करने के बाद भी अर्जुन ने उस अंडे को क्यों खाया उसके दिमाग में क्या चल रहा होगा सिर्फ उसे ही पता होगा इस समय पुलिस इस पूरी घटना के बारे जांच पड़ताल करने में लगी हुई है।