सलमान खान की हत्या की साजिश रचने वाला आरोपी गिरफ्तार, मुंबई पहुंच रेकी तक कर आया था बदमाश !

आपको बता दे की एक्टर सलमान की हत्या की साजिश रचने वाले राहुल उर्फ सांगा उर्फ बाबा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है उसने इस साल साल जनवरी में सलमान खान की रेकी की थी और ऐसा माना जा रहा है की वो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है साथ ही उस पर और भी कई गंभीर आरोप है 24 जून को फरीदाबाद में राशन डीलर प्रवीन की हत्या के लिए राहुल को ही मुख्या आरोप बताया जा रहा है।

उसने मुंबई के बांद्रा में जनवरी के पहले सप्ताह में सलमान की रोकी की थी और वो दो दिनों तक मुंबई में ही रुक रहा और उस दौरान वो सलमान के आने जाने पर पुरनी नजर रखता था जिसके बाद 15 अगस्त को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से राहुल को पुलिस दुवारा अरेस्ट किया गया और उसे चार दिन तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया था।

जिसके बाद मंगलवार को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया गया।डीसीपी मुख्यालय राजेश दुग्गल ने बताया की राहुल उर्फ सांगा शातिर बदमाश है उसने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा के कहने पर जनवरी 2020 में मुंबई जाकर सलमान खान की रेकी की थी।

सलमना के काले हिरण मामले के लिए रंजिशन लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा ने राहुल से मुंबई में सलमान खान की रेकी कराई पर उसके मुंबई आते ही लॉक डाउन हो गया और इस ही वजह से वो अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया और जब पुलिस को इस बारे में पता चल तो उन्होंने सलमना खान की सुरक्षा बढ़ा दी।