अर्जुन कपूर की फिल्म का प्रमोशन करने के लिए मलाइका ने आजमाई ये तरकीब

आपको बता दे की बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर जो की काफी वक़्त के बाद में फिल्म में नजर आ रहे है जिसका सबको बहुत ही वक़्त से इंतजार था बता दे की अर्जन की मच अवेटेड फिल्म ‘कुत्ते’ का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसको काफी ज़्यदा पसंद किया जा रहा है एक्टर अर्जुन कपूर को लुक बेहद पसंद आ रहा है. 17 दिसंबर को, कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पहला लुक शेयर किया थ।

फिल्म के पहले लुक को एक मोशन वीडियो के साथ वॉयस ओवर देते हुए रिलीज किया है. विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज द्वारा निर्देशित इस पहली फिल्म में अर्जुन कपूर, राधिका मदान, तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा और नसीरुद्दीन शाह जैसे कई कलाकर नजर आये है वीडियो को शेयर करते हुआ उन लोगो ने कैप्शन में लिखा “1 हड्डी और 7 कुत्ते! भसड शुरू करें.”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

आपको बता दे की अर्जुन कपूर फिल्म में एक पुलिस के किरदार को निभाते हुआ नजर आने वाले है अर्जुन की फिल्म की एक लाइन सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है जो है “गोलिया सर पे मार दे, मामला खत्म” अर्जुन की फिल्म को उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका ने भी प्रमोट किया है और एक स्टोरी को शेयर किया है

उन्होंने फिल्म की एक क्लिप को शेयर किया है और शेयर करते हुआ उन्होंने कैप्शन में लिखा “उफ्फ @arjunkapoor @tabutiful.”, मलाइका की यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेइ से वायरल हो रही है बता दे की मलाइका और अर्जुन एक दूसरे को काफी वक़्त से डेट कर रहे है और बहुत ही जल्दी शादी भी करने वाले है।