बेटे अरहान संग मलाइका ने शेयर की तस्वीर, यूजर्स ने कहा- “क्या सोच कर इस फोटो में…”

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा जिन्हे सभी ‘मुन्नी’ के नाम से भी जानते है वैसे मलाइका हर समय अपने और अर्जुन के रिश्ते की वजह से सुर्खिया में बानी रहती है जब मलाइका ने अरबाज़ से साल 2017 में डाइवोर्स लिया था उसके कुछ समय बाद उन्होंने अपने और अर्जुन के रिश्ते को पब्लिकली अनाउंस कर दिया था।अब हाल ही में मलाइका ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से वो फिर से सुर्खियों में छा चुकी है।

बता दे की कुछ ही समय पहले मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की थी जिसे लाखो लोगो ने देखा था जिसके बाद लोग इस फोटो पर रह तरह के कमेंट्स करे जा रहे है कुछ लोगो ने मलाइका से ऐसे ऐसे सवाल किया है जिनका शायद मलाइका भी जवाब नहीं दे पाएगी।

 

इस फोटो को देखने के बाद उसेर्स ने कई कमैंट्स किये है एक लिएखता है “अगर बेटा इतना ख्याल रखता हो तो बॉयफ्रेंड की क्या जरूरत है?” वहीँ दुसरे यूजर ने लिखा, “यह तस्वीर बहुत गलत लग रही है.” वहीँ एक अन्य यूजर ने लिखा, “तुम्हारी सोच ही गलत है ऐसी तस्वीर किस लिए डाली है.” वैसे इस फोटो में मलाइका का अपने बेटे के प्रति प्यार साफ़ तौर दिखा रहा है।

 

इतनी उम्र होने के बाद भी मलाइका ने अपने आपको काफी अच्छे से मेन्टेन कर रखा है आज भी वो काफी फिट नजर आती है और सोशल मीडिया पर अपनी कई फोटोज शेयर करती रहती है जानकारी के लिए बता मलाइका ने एक इंटरव्यू में कहा था की “मेरा बेटा मेरे तलाक के समय काफी खुश था कि उसकी माँ अब एक नई लाइफ में कदम रखने जा रही हैं. उसने मेरा हर समय पूरा साथ दिया था. उसे मेरे और अर्जुन के रिश्ते से भी कोई दिक्कत नहीं है.”