बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा जो की अपनी निजी ज़िन्दगी की वजह से सुर्खियों में बनी हुई रहती है यह बात तो आप सबको मालूम ही है की एक्ट्रेस अर्जुन कपूर को डेट कर रही है जिसकी वजह से ट्रोल को बहुत ही ज़्यदा ट्रोल किया जाता है क्यों की अर्जुन कपूर एक्ट्रेस से उम्र में छोटे है मगर इसबर मलाइका ने ट्रोलर्स को मोह तोड़ जवाब दिया है दरसल मलाइका इन दिनों अपने रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में अपनी पर्सनल लाइफ के बारें में बात करती नजर आई है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दे की मलाइका ने अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप के चलते उन्हें ट्रोल करने वालों को अपने इस शो के जरिए करारा जवाब दिया है मलाइका ने कहा ‘बदकिस्मती से मैं सिर्फ बड़ी ही नहीं हूं, बल्कि खुद से छोटे शख्स को डेट कर रही हूं। मतलब मुझमें दम है, मैं उसकी जिंदगी खराब कर रही हूं? सही कहा ना? मैं सभी को बताना चाहती हूं कि मैं उनकी जिंदगी बर्बाद नहीं कर रही हूं। ऐसा नहीं था कि वो स्कूल जा रहे थे और पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पा रहे और मैंने खुद के पास आने के लिए कहा।’
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘जब भी हम डेट पर जाते हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि हम क्लास बंक कर रहे हैं। जब वह पॉकेमॉन पकड़ रहा था, तब मैंने कोई उसे सड़क से नहीं पकड़ा था। भगवान के लिए वो बड़ा हो चुका है और मर्द है। हम दोनों एडल्ट हैं, जो साथ में रहने के लिए सहमत हैं।
अगर कोई बड़ा लड़का छोटी लड़की को डेट करता है, तो वो प्लेयर है। लेकिन जब उम्र में बड़ी लड़की छोटे को डेट करें तो Cougar कहा जाता है। ये गलत बात है।’मलाइका अरोड़ा का शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है जिसको कागि पसंद भी किया जा रहा है।