बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा जो की अक्सर ही किसी न किसी वजह से ट्रोल होती ही रहती है मगर इसबर एक बहुत ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है बता दे की मलिका को इसबर उनके खुद के बेटे अरहान खान ने ही ट्रोल कर दिया है आइये जानते है की आखिर ऐसा क्या हुआ था जिसकी वजह ने उनके बेटे ने उनको ट्रोल किया था।
जैसा की आप सबको मालूम है की मलाइका का शो ‘मूविंग इन विद मलाइका जो की कुछ वक़्त पहले ही शुरू हुआ है और शो को काफी पसंर भी किया जा रहा है शो में बॉलीवुड के कई सितारे भी नजर आए है मलाइका ने इस एपिसोड में अपनी बहन अमृता अरोड़ा, मां जॉयसी पॉलीकॉर्प और बेटे अरहान को इनवाइट किया गए थे मलाइका का बेटा जब शो माँ आता है तो वो अपनी माँ के कपड़ो को देख कर सवाल करता है ।
View this post on Instagram
अरहान ने मलाइका से पूछा, “आपने टेबल नैपकिन जैसे कपड़े क्यों पहने हैं।” उन्होंने मलाइका से यह भी कहा कि इस आउटफिट में वे कैदी की तरह दिख रही थीं एक्ट्रेस ने अपने बेटे के सवालका कोई जवाब नहीं दिया था अरहान ने शो में कई बातें की थी और यह भी बताया था की वो अपनी मसि अमृता के ज्यादा करीब हैं। अरहान अमृता को अम्मू कहकर बुलाते हैं।
उन्होंने कहा कि अम्मू उनकी दूसरी मां की तरह हैं और वे उनकी पहली मां बनने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। अरहान ने कहा कि वे अमृता के प्रति बायस्ड हैं। अरहान मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे हैं हालाँकि उन दोनों का तलाक हो गया है मलाइका और अरबाज का रिश्ता लगभग 18 साल चला था जिसके बाद में दोनों अलग हो गए थे।