मलाइका और अरबाज़ के डाइवोर्स को तीन साल हो चुके है इन सालो में दोनों अपनी ज़िन्दगी में आगे बढ़ चुके है जहा मलाइका अर्जुन के साथ है तो वही अरबाज़ अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के साथ रहा रहे है।वैसे मलाइका को सोशल मीडिया पर ना सिर्फ अपने और अर्जुन के रिश्ते की वजह से ट्रोल किया जाता है बल्कि उन्हें कई बार अपनी ड्रेस की वजह से भी कई बार ट्रोल होना पड़ा है।
आपको बता दे की कुछ ही समय पहले मलाइका ने अपना 47वा जन्मदिन बनाया था इस दौरान सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने भी इस मौके पर इन्हें बधाइयां दी थी तो वहीँ दूसरी तरफ एक बार फिर सलमान खान के भाई अरबाज़ खान संग इनके रिश्ते की खबरें एक बार इन्टरनेट पर ट्रेंड करने लगी हैं बता दे की एक समय था जब इन दोनों की जोड़ी की गिनती टीवी के आइडियल कपल्स में की जाती थी।
अब इन दोनों का रिश्ता टूट चूका है जब दोनों के तलाक की खबर आई थी तब सभी काफी हरण हो गए थे क्योकि दोनों का ये रिश्ता रिश्ता 5 या 10 साल नही बल्कि 19 सालों पुराना था पर आपसी अनबन के चलते इनका रिश्ता टूट गया था हाल ही में मलाईका करीना कपूर के लोकप्रिय शो ‘व्हाट वीमेन वांट्स’ में आई थी जहा पर उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किये थे मलाइका ने बताया की उस वक्त सिचुएशन काफी दिक्कत भरी हो गयी थी साथ ही उनके वजह से लोग परेशान होने लगे थे क्योकि उनके इस रिश्ते की वजह से कई लाइफ्स एफेक्ट हो रही थी आपको बता दे की मलाइका ने अरबाज़ से तलाक लेने से एक रात पहले इन्होने परिवार के सभी सदस्यों संग मिलकार बातचीत भी की थी।
मलाइका अरबाज़ के बारे में बात करते हुए कहती है उन्होंने खुद पूछा था के क्या वो डाइवोर्स चाहते हैं जिसपर अरबाज़ नें कहा था के वो की ये चीज शत प्रतिशत तैयार है और बाद में बाद मलाईका नें तलाक का फैसला लिया मलाइका ने बताया की उनके लिए यह करना आसन नही था पर एक दूसरे की ख़ुशी के लिए उन्होंने इस फैसले को लिया था।