बॉलीवुड के भी कई स्टार्स कोरोना की चपेट में आ चुके है और उनमे से एक है मलाइका अरोड़ा बता दे की इस समय वो होम क्वारंटाइन है वही सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनके जल्द ही ठीक होने की दुआ मांग रहे है वैसे किसी न किसी वजह से मलाइका खबरों में रहती है जब से वो अर्जुन के साथ है तब से वो सुर्खियों में है इसे पहले वो सलमान खान की भाभी थी यानी के अरबाज खान की पत्नी थी एक दोनों का एक बेटा भी था।
आपको बता दे की कुछ साल पहले करण जौहर के शो कॉफी विद करण में जब मलाइका आई थी तब उन्होंने अरबाज खान और उनकी फैमिली को लेकर काफी कुछ कहा उन्होंने इस दौरान इस बारे में बता की जब वो ह अरबाज खान के घर पहली बार आई थी और सलमान खान की भाभी बनी थी। करण ने जब इस बारे में पूछा की उनके घर के पारंपरिक रीति-रिवाजों वाले घर में जब आपने पहला कदम ऱखा तो उनका रिएक्शन क्या था।
मलाइका ने कहा है की घर में सभी लोगों ने बांहें फैलाकर मेरा स्वागत किया था “मैंने देखा कि सोहेल डेनिम शॉर्ट्स डेनिम सुनहरे बालों के साथ अपने घर की छत पर धूप सेंक रहें थे। मुझे लगा कि यह तो बिल्कुल मेरे घर के जैसा है। मुझे लगा कि यह तो वाकई सबको साथ लेकर चलने वाली फैमिली हैं। मलाइका ने कहा कि सच कहूं तो वो एक ऐसी फैमिली है जो आप पर कोई दबाव नहीं डालता। आपको जैसे रहना है रहो। मुझे याद है अपना पहला दिन। पहले दिन मेरा बाहें फैलाकर स्वागत किया गया था और यही चीज आज भी मेरे साथ है।सिर्फ मैं ही नहीं, उस घर में जो भी जाता है। उसके साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाता है। ”
वैसे उन्होंने शो में अर्जुन को पसंद करने वाली बात को भी कबूल किया ये ही वजह है की दोनों एक दूसरे की तारीफ करते है बता दे कि मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का तलाक साल 2017 हो गया था आपको बता दे की मलाइका से पहले अर्जुन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें भी होम क्वारंटाइन किया गया था।