फ्री ड्रिंक के लिए बार टेंडर पर पहुंचीं मलाइका अरोड़ा, मालिक बोले दे तो दूंगा पर मुझे क्‍या म‍िलेगा?

बॉलीवुड एक्ट्रेस मालइका अरोड़ा जो की इन दिनों अपने शो ‘मूव‍िंग इन व‍िद मलाइका की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है उनका यह शो काफी ज़्यदा हिट भी हो रहा है इस शो में एक्ट्रेस के कई दोस्त भी आते है और अपनी निजी ज़िन्दगी के बारें में बात करते है बता दे की हाल ही में रिलीज हुआ एपिसोड में देखा जा सकता है की मलाइका गोवा में पार्टी करने के लिए गई है वो वह पर इस वजह से जाती है क्यों की उनकी बहन अमृता काफी अपसेट होती है जिसकी वजह से वो अपनी बहन को मनाने के लिए गोवा चली जाती है।

आपको बता दे की इस एपिसोड में मलाइका अर्जुन कपूर से शादी करने की बात भी करने वाली होती है अमृता मलाइका से कहती हैं, ‘चलो तुम अपने स्‍टाइल का, अपने चार्म का जादू फ‍िर चलाओ और हमें फ्री ड्र‍िंक्‍स प‍िलाकर बताओ.’ ये सुनकर पहले तो मलाइका मना करती हैं, पर फिर बाद में दोनों बहनें बार के माल‍िक के पास पहुंच जाती हैं. मलाइका बार माल‍िक से कहती हैं, ‘एक्‍च्‍युअली मैं अपना वॉलेट भूल गई हूं और हमें यहां अच्‍छा लग रहा है. अगर आप…’ इसपर बार का माल‍िक कहता है, ‘आप सच में भूल गई हैं या ये कुछ और बात है.”

मलाइका आगे कहती है की ‘नहीं सच में मैं भूल गई हूं और यहां हमें अच्‍छा लग रहा है, तो…’ इसपर माल‍िक कहता है, ‘मेरी एक शर्त है. आपको जो भी चाहिए वो मैं दूंगा, कोई भी ड्र‍िंक, पर बदले में हमें क्‍या म‍िलेगा? मतलब ये इतना आसान तो नहीं हो सकता न…’हैं. अमृता कहती हैं, ‘आप हमें कुछ फ्री ड्रिंक्‍स प‍िलाएंगे, बल्‍कि यहां बैठै सभी लोगों को और बदले में मलाइका आपकी बार की टेबल के ऊपर चढ़कर डांस करेंगी.’मलाइका आगे बोलती है ‘क्‍या तुम्‍हें इस बात का डर है कि अर्जुन (कपूर) क्‍या सोचेगा.. ?

इसपर मलाइका कहती हैं कि वो ऐसा नहीं सोच रही हैं लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगी. लेकिन थोड़ी देर बार मलाइका डांस करने लग जाती है जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है दोनों बहनो ने गोवा में खूब एन्जॉय किया है इस वीडियो और तस्वीरों को देख कर तो ऐसा ही लग रहा है।