हिमाचल की हसीन वादियों में अकेले नजर आईं मलाइका अरोड़ा,फैन्स ने पूछा- आपका बॉयफ्रेंड अर्जुन कहां हैं ?

सोशल मीडिया पर कई बार मलाइका अरोड़ा को उनके और अर्जुन के रिश्ते की वजह से ट्रोल किया जाता है बता दे की हाल ही में उन्हें अर्जुन कपूर फिल्म ‘भूत पुलिस’ की शूटिंग के लिए हिमाचल प्रदेश में स्पॉट किया गया था जहा अर्जुन के साथ सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम भी वहीं मौजूद हैं।

दिवाली के मौके पर करीना कपूर और मलाइका हिमाचल प्रदेश दिवाली मनाने पहुंचे है वैसे धर्मशाला का मौसम एंजॉय करते हुए मलाइका ने कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है ” वह रास्ता जिसपर सबसे कम लोग चले हों, शांत, खूबसूरत सुबह।” वैसे बात करे उनके ऑउटफिट के बारे में तो इस दौरान उन्होंने ग्रीन कलर का आउटफिट पहना हुआ है और बाल खुले हुए हैं।फैंस का कहना है की ये फोटो किसी और ने नहीं बल्कि अर्जुन ने क्लिक की है जिसके बाद से ही फैन्स मलाइका से सवाल कर रहे हैं कि अर्जुन जी कहां हैं? एक फैन ने लिखा “फोटो क्रेडिट अर्जुन कपूर, क्या आप देना भूल गई हैं?” तो वही कुछ ने इस फोटो पर हार्ट इमोजी बनाया है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

इसे पहले अर्जुन ने एक वीडियो शेयर की थी जिसमे सैफ अली खान, जैकलीन और यामी गौतम संग फैन्स को दिवाली की बधाई देते हुए नजर आए थे वैसे वीडियो की हाईलाइट ये थी तैमूर की आवाज अब्बा सैफ को वीडियो के बीच में टोकते हुए अपने पास बुलाने की बात रखते सुनाई दिए।

वही लावा मलाइका, अर्जुन, करीना, सैफ और तैमूर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें तैमूर धर्मशाला की सड़कों पर वॉक करते नजर आ रहे हैं जब न्स उन्हें हाय बोल रहे हैं तो चिड़चिड़ाकर वह वो उन्हें ‘Go Go Go’ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं।