सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स को कभी कभी बिना किसी वजह के ट्रोल होना पड़ता है इनमे से एक है 46 साल की मलाइका अरोड़ा जो की अभी भी काफी हॉट और फिट है साथ ही साथ एक बच्चे की माँ भी है मलाइका सोशल मीडिया पर अपनी कोई स्टाइलिश फोटो डालती हैं जैसा पर कुछ लोग ‘बुड्ढी’ कहता है तो कोई ‘बुढ़ापे में जवान होने की कोशिश कर रही’ जैसे कमेंट करते रहते है।
जब मलाइका फुल रिकवरी के बाद ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के मंच पर पहुंचीं तो उनके फैंस उनके वापस आने पर काफी खुश थे पर ट्रोलर्स ने इस मौके को नहीं छोड़ा।आपकी जानकारी के लिए बता दे की काल ही में इंडियाज बेस्ट डांसर जो जज कर रही मलाइका की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद वो कुछ समय के लिए शो से दूर रही उनकी जगह शो में नोरा फ़तेहि आई थी पर अब वो अपने काम पर लौट आई हैं।
इसके साथ ही उनकी स्टाइलिस्ट मेनका हरिसिंघानी ने सोशल मीडिया पर इस खबर को शेयर करते हुए मलाइका की यलो कलर के लहंगे में कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं उनकी इस फोटो को देखने के बाद ट्रोलर्स ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया उनके कपड़े जिन्हें देख ट्रोलर्स ने कहा- वाह! आंटी जी आप तो बहुत फिट हैं…कुछ लोगो का ये भी कहना है की नोरा फ़तेहि उनसे ज्यादा अच्छी जज है इस वजह से उन्हें रेप्लस नहीं करना चाहिए ।
मलाइका की इस फोटो पर लोगो ने ‘बुड्ढी’ जैसे कमेंट्स करने शुरू कर दिए ऐसा भी माना जाता है की जब से वो अपने से कम उम्र वाले एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही है तब से उन्हें “बुड्ढी” कहा कर ट्रोल किया जा रहा है और उनकी इस ही फोटो पर एक यूजर लिखता है “अर्जुन बेटा संभालो अम्मा को।”वैसे ये भी बता दे की इस समय अर्जुन और मलाइका साथ में ही रहा रहे है।