रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की चैट लीक होने पर पत्नी सोनी राजदान ने कहा- हां, ये सही है…

सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की चैट जब से लीक हुई तब से लोगो दोनों के बारे में काफी चर्चा की जा रही है साथ ही उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है और अब चैट के लीक होने के बाद महेश की पत्नी सोनी राजदान ने इस पर रियेक्ट किया है उन्होंने कुछ मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर करने के साथ लिखा “हां, ये सही है। ये हैं मेरे मैसेज। हमें ऐसे रोज महेश रोज भेजते हैं। कब हमें सही खबरें मिलेंगी”

उन्होंने जो चैट शेयर की है वो 9 जून से लेकर 15 जून की थी जिसके बाद उन्होंने 11 जून को भट्ट ने रिया को मैसेज किया जिसमे लिखा था “कभी-कभी चीजें वास्तव में इस तरह से देखने के लिए हैं कि वे वास्तव में हैं, आपको एक कदम वापस लेना होगा, और फिर दूसरा कदम, और फिर कुछ और।’ रिया ने इसके जवाब में लिखा, ‘सच में… गुड मॉर्निंग।”

इसके साथ ही अगले दिन 12 जून को भी भट्ट ने रिया को फॉरवर्ड मैसेज भेजा था जिसमें लिखा था “अकेलापन व्यक्तिगत रचनात्मकता के बीज को पोषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और किसी सच्चे को जन्म देता है।” वही सुशांत के निधन के दिन यानी के 14 जून को रिया और महेश के बीच बात हुई थी।रिया ने मेस्सगेस में मॉर्निंग कोट्स भेजने की बात कही जिसके जबाव में उन्होंने एक मैसेज भेजा।

 

जिसके जवाब में रिया ने कहा लव यू सर, मेरे एंजेल।’ और उस ही दिन 2.35 बजे महेश भट्ट ने रिया चक्रवर्ती को मैसेज करते हुए कहा “मुझे कॉल करो”। आपको बता दे की इस समय तक हर जगह टीवी और सोशल मीडिया पर सुशांत की आत्महत्या की खबर फैल चुकी थी।वैसे इस सब सुशांत का केस सीबीआई हैंडल कर रही है और अभी को उम्मीद है वो सुशांत के केस को अच्छे से हैंडल करेंगे।