पति माधव संग इस खूबसूरत आइसलैंड पर छुट्टियां बिता रही हैं माधुरी दीक्षित, देखें ये शानदार फ़ोटोज़

अपने समय की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक माधुरी दीक्षित जिन्हे सभी धक धक गर्ल के नाम से भी जानते है वैसे अब माधुरी बहुत ही कम फिल्मो में नजर आती है और आज कल वो कई रियलिटी टीवी शोज में दिखाई दे रही है।ना सिर्फ माधुरी एक अच्छी और खूबसूरत एक्ट्रेस है बल्कि वो एक शानदार डांसर भी है ये ही वजह है की आज भी उनके चाहने वाले करोडो है।

इस समय माधुरी लाइमलाइट से दूर अपने परिवार के साथ ज़िन्दगी में को काफी एन्जॉय कर रही है वो सोशल मीडिया पर अपनी और अपने परिवार की कई फोटोज शेयर करती रहती है बता दे की इन दिनों वह अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर पति माधव नेने संग छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं जिनकी कई फोटोज उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

बता दे की इन दिनों माधुरी और उनके पति श्रीराम माधव नेने फ्रीका के सेशेल्स में हैं और अपने वकेशंस को काफी एन्जॉय कर रहे है बता दे की शो ‘डांस दीवाने’ को जज कर चुकी माधुरी अफ्रीका की इस सबसे खूबसूरत जगह पर एकदम कूल स्टाइल में होलीडे मना रही हैं।

अपने पति के साथ माधुरी काफी खुश नज़र आ रहे हैं वही आस पास का नजारा का मजा दोनों ले रहे है और दोनों की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है फैंस भी माधुरी के इस अंदाज़ को काफी पसंद कर रहे है।

अफ्रीका के इस खूबसूरत आइसलैंड के नजारे सच में देखने लायक हैं बता दे की इस ट्रिप में उनके साथ उनके दोनों बेटे अरिन और रयान भी पहुंचे हुए हैं और कुदरत के नजारों का आनंद उठा रहे हैं इस समय माधुरी सभी कामो से दूर अपनी पूरी फॅमिली के साथ रिलैक्स कर रही है।