बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित जिन्हे सभी ‘धक धक’ गर्ल के नाम से भी जानते है जिन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में कई सुपरहिट और यादगार फिल्मो में काम किया है और आज तक वो जिस भी फिल्म में नजर आई है उसमे सभी को उनकी खूबसूरती और उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई है।वैसे तो उनका नाम कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ जुड़ा था पर उन्होंने किसी बॉलीवुड स्टार से नहीं बल्कि साल 1999 में अमेरिका में रहने वाले डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी की थी।
शादी के बाद माधुरी बॉलीवुड से अलग ही हो गई थी पर अभी भी उन्हें कुछ डांस रियलिटी शोज़ में बतौर जज के रूप में देखा जा सकता है माधुरी के दो बेटों है जिसमे से एक का नाम आरिन है तो वहीँ दूसरे का नाम रेयान है हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बेटे की 16 साल की उम्र की तस्वीर को शेयर किया था और उनके लुक को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा की आरिन भी अपनी माँ की तरह ही बॉलीवुड इंडस्ट्री पर छाए गए।
इतनी कम उम्र में भी पर्सनालिटी किसी बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं है वैसे बता दे की माधुरी के माता-पिता की पहली पसंद माधव नेने नहीं थे वो तो अपनी बेटी की शादी सुरेश वाडेकर से करना चाहते थे पर वो उनसे 12 साल बड़े थे इस वजह से उन्होंने शादी से इंकार कर दिया साथ ही नका मानना था कि माधुरी काफी दुबली पतली हैं।
माधुरी को लोकप्रियता मिली थी उनकी फिल्म “कलंक” की वजह से जो बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं पर इस फिल्म में उनके डायलॉगस और उनके डांस को काफी पसंद किया गया था इसके बाद उन्होंने संजय दत्त ने एक साथ काम किया था दोनों की फिल्म “साजन” को लोगो ने काफी पसंद किया था।अपनी माँ माधुरी की तरह ही बीटा आरिन की पर्सनालिटी में किसी से कम नहीं है किसी पता वो भी अपनी माँ की तरह एक बॉलीवुड सुपर स्टार बन जाए।