मिलिए माधवी भाभी की बेटी से, क्यूटनेस में अपनी मां को कर देगी फेल

टीवी का मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा माँ काम करने वाले हर किरदार को आज तक बहुत प्यार मिला है बता दे की आज हम आपसे माधवी भाभी यानी सोनालिका जोशी के बारें में बात करने जा रहे है जो की शो के साथ में तबसे काम कर रही है जबसे यह शो शुरू हुआ है बता दे की शो में अपने माधवी भाभी की बेटी को देखा ह होगा जो की सोनू है मगर असल ज़िन्दगी में माधवी भाभी की बेटी बहुत ही सुंदर है जिसका ना आर्या जोशी है।

माधवी अक्सर अपनी बेटी आर्या जोशी के साथ सोशल मीडिया पर तसवीरें शेयर करती रहती है.माँ बेटी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई है जिसमे दोनों को देख कर यह लगता है की उनकी बॉन्डिंग बहुत ही अच्छी है आपको बता देकुक्सह वक़्त पहले ही एक्ट्रेस ने यह बताया था की उनकी बेटी ने सीबीएसई के 12वीं में 93 अंक लेकर आई है सोनालिका जोशी और उनकी बेटी में एक चीज जो की एक जैसी ही है वो है उन दोनों की हँसी माँ बेटी की मुस्कान बहुत प्यारी है. बता दें कि वो अपनी मां की तरह दिखती है.।

आपको बता दे की सोनालिका जोशी ने समीर जोशी से शादी की है तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनालिका जोशी, अत्माराम तुकाराम भिड़े की पत्नी बनकर सबका मनोरंजन करती दिखती हैं. पर उनके रियल लाइफ हसबैंड के बारे में बहुत ही काम लोग जानते है तारक मेहता शो की माधवी भाभी यानी सोनालिका ने रियल लाइफ में समीर जोशी से शादी की है. समीर और सोनालिका 2001 में शादी के बंधन में बंधे थे. सोनालिका अकसर ही सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली की फोटोज शेयर करती रहती हैं जिसकी वजह से वो सुर्खियों में भी रहती है।


.