एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा केस में लव ज़िहाद बीजेपी विधायक ने दिया बयान

मशहूर टीवी शो ‘अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल’ के सेट से आई है एक बहुत ही बुरी खबर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सेट पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है जिसके बाद में अब पुलिस ने उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान एम खान को गिरफ्तार किया है.मगर अब पूछताछ के बाद में शीजान को चार दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया मगर यह बात जानकर बहुत ही ज़्यदा हैरानी हो रही है की आखिर एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों किया था।

पुलिस अधिकारी एसीपी जाधव के हमको जनकरी देता हुआ बताया तुनिषा और शीजान एक दूसरे के साथ रिश्ते में थे, लेकिन उन दोनों का ब्रेकअप हो गया.था जिसकी वजह से तुनिषा परेशान थी और उसने खुदकुशी कर ली.पुलिस ने उनके को-एक्टर शीजान मोहम्मद खान को आईपीसी के धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत गिरफ्तार कर लिया है महाराष्ट्र बीजेपी के विधायक राम कदम ने कहा कि अगर इसमें लव जिहाद का एंगल सामने आया जो जांच जरूर की जाएगी. उन्होंने कहा कि बच्ची के परिवार को इंसाफ ज़रूर मिलेगा.. पुलिस ने बताया कि तुनिषा और शीजान दोनों का मोबाइल जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है

वही एसएलए राम कदम ने दो टूक लहज़े में कहा कि “तुनिषा शर्मा के परिवार को न्याय मिलेगा। हम पता लगाएंगे कि मामला लव जिहाद से जुड़ा है या नहीं और अगर जुड़ा है तो इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों और लोगों का पर्दाफाश किया जाएगा तुनिषा शर्मा ने टीवी सीरियल भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप और चक्रवर्तीं अशोक सम्राट जैसे टीवी सीरियल के अलावा फितूर और बार बार देखो जैसी फिल्मों में भी काम किया था।