जैसा की आप सबको मालूम है की फीफा वर्ल्ड कप 2022 जो की खत्म हो गया है और उसकी ट्रॉफी लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने हासिल की है जिसकी ख़ुशी हर किसी को है लियोनेल मेसी ने इतिहास रच दिया है बता दे की व् की एक वीडियो सोशल मेडी पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है
View this post on Instagram
जिसमे आप देख सकते है की लियोनेल मेसी ने जैसे ही ट्रॉफी जीते तो उनकी मां, पत्नी और बच्चे उन्हें गले लगाने को दौड़ पड़ें जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और बहुत ही जय पसंद किया जा रहा है।
View this post on Instagram
आपको बता दे की मेसी की जित के बाद में उनकी पत्नी ने सकल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर किया है जिसमे उन्होंने अपने दिल की बात की है एंटोनेला रोकुजो ने पोसर को शेयर करते हुआ उसके कैप्शन में लिखा ‘विश्व चैंपियन. मुझे नहीं पता की मैं यह कैसे शुरू करूं. लेकिन में आपके ( मेसी) के लिए गर्व महसूस करती हूं.
View this post on Instagram
हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए. यह सिखाने के लिए धन्यवाद. हमें अंत तक लड़ना चाहिए. अब आप विश्व चैंपियन हो और हम जानते हैं कि आप पर इतने सालों तक क्या बीती होगी.।एंटोनेला रोकुजो जो की एक बहुत ही मशहूर मॉडल रही है मेसी और एंटोलेना का प्यार बचपन का है। 5 साल की उम्र से दोनों एक दूसरे को जानते हैं। साल 2017 में मेसी और एंटोलेना ने शादी कर ली थी, दोनों के तीन बच्चे हैं और दोनों साथ में आज तक बहुत ही ज़्यदा खुश है
View this post on Instagram
34 साल की एंटोलेना इंटेंस वर्कआउट करती हैं, और अपना फिगर हमेशा मेंटेन करके रखती हैं वो सोशल मीडिया पर भी काफी ज़्यदा एक्टिव रहती है उनके इंस्टाग्राम पर तकरीबन 25 मिलियन फॉलोवर्स है।